विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

देवरिया : गर्भवती बेटी को पिता ने गला घोंटकर मार डाला, शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया में प्रेम-प्रसंग में गर्भवती हुई बेटी की पिता ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया.

देवरिया : गर्भवती बेटी को पिता ने गला घोंटकर मार डाला, शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका
देवरिया में एक पिता पर अपनी गर्भवती बेटी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा है.
देवरिया:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले में एक पिता (Father) को अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या (Murder) करने और शव बोरे में बंद कर नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और अदालत ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि महुआडीह थाने के हेतिमपुर मठिया गांव के रहने वाले नौशाद की बेटी काजल (20) कुछ दिनों पहले रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी.

उन्होंने बताया कि गत दो अप्रैल को उसका शव हेतिमपुर के पास छोटी गंडक नदी से बरामद किया गया था. शर्मा ने बताया कि इस मामले में काजल की मां सकीना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गर्भवती होने की जानकारी मिली थी. पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रकरण की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि काजल का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी किसी ग्रामीण ने नौशाद को दे दी थी.

उन्होंने बताया कि नौशाद प्रेम प्रसंग की जानकारी से आक्रोशित हो गया और उसने बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी तथा शव को एक बोरी में रखकर छोटी गंडक नदी में फेंक दिया.पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी के परिजनों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने के पूर्व आरोपी नौशाद ने घर के सभी सदस्यों को एक मजार पर चादर चढ़ाने के लिए बाहर भेज दिया था. उन्होंने बताया कि नौशाद ने बेटी के गायब होने की कहानी बताकर कई जगह स्वयं उसकी खोजबीन की. शर्मा ने दावा किया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com