विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2023

दिल्ली : गृह मंत्री के ओएसडी के नाम पर नौकरी पाने की कोशिश कर रहे शख्स को पुलिस ने दबोचा

रोबिन नाम का आरोपी जो कई मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर चुका है और करीब 25 साल का एक्सपीरियंस रखता है. उसने ख़ुद को गृह मंत्री अमित शाह के ओएसडी राजीव कुमार बताते हुए मेल किया.

दिल्ली :  गृह मंत्री के ओएसडी के नाम पर नौकरी पाने की कोशिश कर रहे शख्स को पुलिस ने दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में इस मामले का आरोपी

गृह मंत्री के ओएसडी के नाम पर गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में एक बड़े पद पर नौकरी पाने की कोशिश कर रहे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल रोबिन नाम का आरोपी जो कई मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर चुका है और करीब 25 साल का एक्सपीरियंस रखता है. उसने एक बड़े व्यवसायी की कंपनी में ख़ुद को गृह मंत्री अमित शाह के ओएसडी राजीव कुमार बताते हुए मेल किया.

इसमें गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के सीनियर एसोसिएट वाईस प्रेजिडेंट और प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर रोबिन उपाध्याय को नियुक्त करने के लिए कहा. शक होने पर कंपनी की तरफ से अक्षत शर्मा नाम के शख्श ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने राजीव कुमार बने फर्जी रोबिन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में धर्मांतरण रैकेट का भांडाफोड़, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें : दिल्ली के रोहिणी में जबरन वसूली मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन शार्पशूटर गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com