विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2019

समाचार चैनल की टीम पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

लूट के इरादे से बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, आरोपी तैयब और शाहिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार चैनल की टीम पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
एबीपी न्यूज की टीम की कार पर बदमाशों ने लूट के इरादे से फायरिंग की थी.
  • पहले भी कई लूट की वारदातें कर चुके हैं आरोपी
  • लुटेरों की गैंग में 10 से 12 लड़के शामिल
  • दोनों बदमाशों ने 5 जून को एनएच 24 पर एक कैब को लूटा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के बारापुला इलाके में एबीपी न्यूज़ की टीम पर फायरिंग के मामले में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि लूट के इरादे से बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार बदमाशों के नाम तैयब और शाहिद हैं. गिरफ्तार हुए दोनों बदमाश इससे पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस 20 से ज्यादा वारदातों को सुलझाने का दावा कर रही है.

पुलिस के मुताबिक इनके गैंग में 10 से 12 लड़के हैं जो रात के समय ही वारदातों को अंजाम देते हैं. गत 9 जून की रात जब एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर सिद्धार्थ अपने कैमरामैन के साथ बारापुला फ्लाईओवर से कैब से जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने लूट के इरादे से उनकी गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया. गाड़ी नहीं रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी पर गोलियां चला दीं. बाइक तैयब चला रहा था और उसी ने फायरिंग की थी.

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी राजीव रंजन के मुताबिक जांच में  पता चला कि 5 जून को भी ऐसी ही एक वारदात हुई थी. इन दोनों बदमाशों ने एनएच 24 पर एक कैब को लूटा था. उस दौरान भी उन्होंने गोली चलाई थी और वहां से एटीएम कार्ड लूटकर फरार हो गए थे. उस कार्ड से उन्होंने प्रीत विहार के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकाले. वहीं से इनका सुराग मिला. पुलिस को एटीएम के सीसीटीवी से तैयब के बारे में पता चला और पुलिस ने तैयब को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस वारदात में उसका साथी शाहिद भी शामिल था.

VIDEO : एबीपी न्यूज की टीम पर बदमाशों ने चलाई गोलियां

पुलिस के मुताबिक इस गैंग के काम करने का तरीका बेहद अनोखा है, इस गैंग के लोग दिन में घर पर रहते हैं और रात को वारदात करने के लिए निकलते हैं. अगर कोई लूट का विरोध करता है तो गोली मार देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com