विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, पास से मिले 24 पिस्तौल और जिंदा कारतूस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आश्रम चौक के पास से किया आरोपी को गिरफ्तार. कई गिरोह को पहुंचा चुका है हथियार.

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, पास से मिले 24 पिस्तौल और जिंदा कारतूस
  • मध्य प्रदेश से लाता था हथियार
  • दिल्ली के स्थानीय गिरोह को हथियार उपलब्ध कराता था आरोपी
  • पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कर रही है प्रयास
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान विनोद के रूप में की है. आरोपी के पास से पुलिस को 24 पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस मिले हैं. विनोद दिल्ली एनसीआर में बीते दस साल से सक्रिय था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को आश्रम चौक से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी युवक मध्यप्रदेश से हथियार की खेप लेकर दिल्ली आता था और यहां के स्थानीय गिरोह को दो गुनी कीमत पर बेचता था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह मध्यप्रदेश से 10 हजार रुपये में पिस्तौल खरीद कर दिल्ली मे उसे 25 हजार रुपये में बेचता था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 92 लाख रुपये मूल्य के सोने के साथ चीनी नागरिक गिरफ्तार

विनोद इससे पहले 2008 में भी हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने विनोद से पूछताछ के आधार पर उन बदमाशों की भी पहचान कर ली है जिसे विनोद ने हथियार बेचा है. पुलिस की कई टीमें अब उन बदमाशों की गिरफ्तारी मे लगी है.

VIDEO: आम आदमी पार्टी के दो विधायक गिरफ्तार.


पुलिस के अनुसार विनोद ने न सिर्फ दिल्ली में सक्रिय गिरोह को हथियार उपलब्ध कराए हैं बल्कि फरीदाबाद और अन्य शहरों के गिरोह भी उसके संपर्क में थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com