विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2020

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हेरोइन के साथ महिला को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नॉरकॉटिक्स सेल ने दिल्ली के निहाल विहार इलाके से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हेरोइन के साथ महिला को किया गिरफ्तार
दिल्ली में नशीले पदार्थों की सप्लाई के आरोप में महिला गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नॉरकॉटिक्स सेल ने दिल्ली के निहाल विहार इलाके से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 30 लाख की हेरोइन बरामद की गयी है. महिला का पूरा परिवार अवैध शराब और नशे के कारोबार में है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया (Rakesh Powariya) के मुताबिक एक सूचना के बाद मादीपुर की रहने वाली संध्या नाम की महिला को निहाल विहार (Nihal Vihar) इलाके से गिरफ्तार किया गया. वो किसी को ड्रग्स देने के लिए जा रही थी. उसके पास से 30 लाख की हेरोइन बरामद हुई.

सीने पर बांधकर ले जा रहे थे 43 करोड़ रुपए के 504 सोने के बिस्कुट, डीआरआई ने ऐसे धर दबोचा

जांच में पता चला कि आरोपी महिला मंगोलपुरी,मादीपुर और निहाल विहार जैसे इलाकों में जल्दी पैसा कमाने की चाहत में ड्रग्स सप्लाई करती है. महिला के माता पिता भी कुख्यात शराब तस्कर हैं जबकि उसकी 2 बहनें भी अवैध शराब के धंधे में हैं.महिला का पति भी अवैध शराब के कारोबार में हैं. संध्या ने अपने एक रिश्तेदार सनी जो ड्रग्स सप्लाई का काम करता है उसके साथ मिलकर नशीले पदार्थों की सप्लाई शुरू की थी. लेकिन बीच में सनी जब कापसहेड़ा इलाके में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार हो गया तो संध्या ने अकेले की ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी. वो स्कूटी या ऑटो से जाती और दिल्ली के अलग अलग इलाकों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी. 

VIDEO: दिल्ली में पकड़ा गया IS का आतंकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com