विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2021

खुफिया इनपुट पर दिल्ली की जेलों में सुरक्षा कड़ी, अपराधी बना रहे थे 'जेल ब्रेक' की योजना

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से चलाये जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ "खतरे के संदेश" आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से संदेशों में उनके विरोधी गैंग से बदला लेने की बात कही जा रही है.

खुफिया इनपुट पर दिल्ली की जेलों में सुरक्षा कड़ी, अपराधी बना रहे थे 'जेल ब्रेक' की योजना
खुफिया जानकारी मिली थी कि तिहाड़ जेल से पांच कैदी भागने की योजना बना रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की तीनों जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन को खुफिया सूचना मिली थी कि तिहाड़ जेल से पांच कैदी भागने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद दिल्ली की तीनों जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हालांकि, तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से चलाये जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ "खतरे के संदेश" आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से संदेशों में उनके विरोधी गैंग से बदला लेने की बात कही जा रही है.

दिल्ली: मंडोली जेल में कैदियों ने दीवार पर सिर पटक-पटक कर किया खुद को जख्मी, जानें किस बात से थे खफा

सूत्रों के मुताबिक 5 गैंगस्टर अपने साथियों की मदद से हिरासत से भागने की योजना बना रहे थे. खुफिया इनपुट के बाद, उन पांच कैदियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. सूत्रों ने कहा कि जेल अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें अदालत की सुनवाई के लिए अस्पताल या उनके वार्ड से बाहर ले जाने की जरूरत है तो कैदियों की आवाजाही पर सतर्क रहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com