विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

चेन स्नैचर्स को चोरी की गाड़ियां किराये पर देने वाला गिरोह दबोचा पुलिस ने, 45 वाहन बरामद

दिल्ली पुलिस टीम आरोपी कबाड़ी विनोद की तलाश में है, जो बड़े पैमाने पर चोरी के वाहनों को खरीदता था और सुल्तान पुरी इलाके में रहता है.

चेन स्नैचर्स को चोरी की गाड़ियां किराये पर देने वाला गिरोह दबोचा पुलिस ने, 45 वाहन बरामद
पुलिस ने इस गिरोह के पास से  कुल 45 चोरी के वाहन बरामद किए गए.
नई दिल्ली:

बाहरी जिला दिल्ली पुलिस ने 5 सक्रिय ऑटो लिफ्टरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, जो चोरी के वाहनों को लुटेरों और स्नैचर्स को किराए पर दिया करते थे. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार कुल चोरी के 45 वाहन बरामद किए गए हैं. बाहरी जिले के थाना सुल्तान पूरी की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया है.

ये भी पढ़ें-  "ऐसा बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं..." : दिव्यांग बच्चे को बोर्ड न करने देने पर इंडिगो एयरलाइन पर बरसे सिंधिया

पुलिस की टीम ने स्नैचिंग और अन्य सड़क अपराधों में युवकों की संलिप्तता की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र में घूमने वाले युवाओं पर निगरानी रखना शुरू की.   स्नैचर ज्यादातर चोरी की मोटर-बाइकों पर अपराध करते हैं. ऐसे में पुलिस की टीम का मुख्य उद्देश्य सक्रिय ऑटो-लिफ्टरों को पकड़ना था. टीम ने पूर्व में शामिल ऑटो-लिफ्टरों के डोजियर पर सावधानीपूर्वक काम किया और जेल से रिहा अपराधियों पर सतर्क नजर रखी. टीम ने ऐसे ऑटो-लिफ्टरों की गतिविधियों के बारे में विवरण प्राप्त करने के लिए गुप्त मुखबिरों को भी तैनात किया. पुलिस ने इसे ऑपरेशन ईगल 3.0 नाम दिया था.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरों को पकड़ना शुरू किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनका पांच व्यक्तियों का एक गिरोह हैं और उन्हें बिना चाबी के किसी भी बाइक या स्कूटी का ताला तोड़ने में महारत हासिल है. ये सभी पार्क किए गए वाहनों की रेकी करने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमते रहते है.

पुलिस ने इस गिरोह के पास से  कुल 45 चोरी के वाहन बरामद किए गए. पुलिस टीम आरोपी कबाड़ी विनोद की तलाश में है, जो बड़े पैमाने पर चोरी के वाहनों को खरीदता था और सुल्तान पुरी इलाके में रहता है. उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है.

VIDEO: मुंबई में अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com