विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

दिल्ली:  इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जाली पासपोर्ट-वीज़ा रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

दिल्ली (Delhi) की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस ने एक जाली पासपोर्ट (Indira Gandhi International Airport Police) और वीजा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली:  इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जाली पासपोर्ट-वीज़ा रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
इमिग्रेशन अधिकारियों ने जब सारे दस्तावेज की जांच की तो पता लगा कि पासपोर्ट भी नकली थे.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport Police) पुलिस ने एक जाली पासपोर्ट (Passport) और वीजा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 325 भारतीय पासपोर्ट, कनाडा, अमरीका, सिंगापुर समेत 175 देशों के जाली वीज़ा बरामद किये है. इसके अलावा 1200 से ज्यादा जाली स्टैम्प जिसमे अलग अलग देशों के  इमिग्रेशन के स्टैम्प भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इस रैकेट के मास्टरमाइंड जाकिर यूसुफ शेख़ है जिसने की मराठी भाषा की कई वेब सिरीज में पैसा लगा रखा है. पुलिस ने ज़ाकिर यूसुफ को मुम्बई से गिरफ्तार किया.

इस रैकेट के बारे में पुलिस को तब पता लगा जब जून महीने में रवि रमेश भाई चौधरी नाम के एक शख्स को कुवैत ने डिपोर्ट कर दिया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने जब सारे दस्तावेज की जांच की तो पता लगा कि पासपोर्ट भी नकली था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की ली और जांच शुरू कर दी. पूछताछ में रवि रमेश ने पुलिस को तीन नाम बताए. एक जमील पिक्चरवाला, जाकिर और संजय का. जिसमे जाकिर यूसुफ शेख़ इस रैकेट का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने इसे मुम्बई से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब इनका सेटअप देखा तो दंग रही गई. मुम्बई में अपने सेटअप में ये आधे घंटे के अंदर किसी भी देश का पासपोर्ट बनाकर उसमें फेक वीज़ा भी लगा देते थे. इन लोगों एक ऐसी मशीन ले रखी थी जिसकी मदद से ये किसी भी देश के स्टैम्प को तुरंत बना देते थे.

डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 5 लोगो को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. इसमे मास्टर माइंड जाकिर, संजय और इम्तियाज शामिल है. पुलिस के मुताबिक इनके तार दिल्ली गुजरात और पंजाब में भी फैले हुए है. ये लोगो से 60 से 70 लाख तक वसूल लेते थे. हालांकि इस गैंग के जरिये कोई गैंगस्टर और आतंकी संगठन बाहर भागने में सफल हुआ या नहीं ये अभी साफ नही है. पुलिस ने इनके मुंबई के दफ्तर से 325 पासपोर्ट और कनाडा, अमरीका और सिंगापुर समेत कई देशों के 175 वीज़ा, अलग अलग देशों के 1200 से ज्यादा जाली स्टैम्प, 11 अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, 75 पासपोर्ट के जैकेट, 17 आधार कार्ड, 12 कलर प्रिंटर, जाली भारतीय पासपोर्ट बनाने के लिए डाई, युवी मशीन और बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किया है. इस मामले में पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है. जल्द कुछ और गिरफ्तारियाँ भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें -
राजनीतिक दलों को चुनावी वादों, आर्थिक प्रभाव का आकलन पेश करने के लिए कहा जाए : जनहित याचिका

जन्माष्टमी : दिल्ली-यूपी से लेकर गुजरात तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में भव्य सजावट, देखें PHOTOS

ये भी देखें : VIDEO: बिलकिस के दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाले कौन हैं? जानिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com