Delhi Crime: आदर्श नगर में लूटपाट के दौरान 35 साल के युवक की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार

दिल्ली के आदर्श नगर में लूटपाट के दौरान हुइ हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

Delhi Crime: आदर्श नगर में लूटपाट के दौरान 35 साल के युवक की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार

दिल्ली के आदर्श नगर में हुई युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में लूटपाट के दौरान 35 साल के युवक की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले से जुड़े दो नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक ये लोग माहिर गैंग से जुड़े हैं जो नाबालिगों को अपने साथ रखता है और लूटपाट के दौरान हत्या को अंजाम दे देता है.

जैश कमांडर और पुलवामा हमले का साजिशकर्ता मुठभेड़ में ढेर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उषा रंगरानी के मुताबिक आरोपी अजय उर्फ दीपक, असलम अली और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी आदर्श नगर के रहने वाले हैं. वारदात 19 जुलाई की है, जब दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि मंडी गेट मेट्रो स्टेशन आदर्श नगर के पास एक शख्स लहूलुहान पड़ा है, पुलिस ने जितेंद्र यादव नाम के शख्स को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक मूलचंद कॉलोनी आदर्श नगर का रहने वाला था.

जितेंद्र को बुरी तरह चाकुओं से गोदा गया था. कत्ल की जांच में दिल्ली पुलिस ने इलाके के 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. सीसीटीवी में पता चला कि चार-पांच लोग मिलकर इस शख्स के साथ लूटपाट और मारपीट कर रहे हैं. सीसीटीवी के जरिये  लूटपाट और हमला करने वाले लड़कों की पहचान कर ली गई.

काला जठेड़ी के साथ खूंखार लेडी गैंगस्टर भी गिरफ्तार, जानें- कौन है मैडम मिंज?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह सभी आरोपी नशे के आदी हैं. सभी आरोपी अक्सर इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपी रात के सन्नाटे में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के लिए किसी भी शख्स को गले से पकड़ लेते हैं. डराने के लिए अपने पास चाकू और पोकर जैसे हथियार रखते हैं.