मध्य प्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक (MP Congress Rebel MLA) सुरेश धाकड़ (Suresh Dhakad) की बेटी ने राजस्थान के बारां जिले स्थित ससुराल में कथित रूप से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केलवाडा थाने के प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई और जब पुलिस भासखेडा गांव में खुदकुशी की सूचना पाकर पहुंची तो शव जमीन पर पड़ा था और गले पर फंदे का निशान था. उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात की है. सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है लेकिन जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है क्योंकि महिला के ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है.
उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि महिला के पिता सुरेश धाकड़ मध्य प्रदेश में पोहारी विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन बागी विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने हाल में भाजपा में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया. इसकी वजह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा है.अधिकारी ने बताया कि ज्योति की शादी डॉ. जय सिंह मेहता से हुई थी जो शाहाबाद इलाके में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात हैं और बारां जिले के बासखेंडा गांव में रहते हैं. मृतका की एक दो वर्ष की बेटी है.
 
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं