विज्ञापन

पूर्व DSP के घर चाकू लेकर घुसना पड़ा भारी, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने दो बहनों को किया गिरफ्तार 

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी बहनें पहले भी अपनी सोसाइटी में कई दफा उत्पात मचा चुकी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सोसाइटी के गार्ड को अपने घर बुलाया था और बाद में कमरे में बंद कर उनकी पिटाई भी की थी.

पूर्व DSP के घर चाकू लेकर घुसना पड़ा भारी, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने दो बहनों को किया गिरफ्तार 
दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने आरोपी बहनों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली के वसुंधरा एंक्लेव में शुक्रवार की रात उस वक्त एक एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब भाव्या और चार्बी जैन नाम की दो बहने पूर्व डीएसपी के घर के बाहर हंगामा कर रहे थे. पूर्व डीएसपी ने बाद में इसकी शिकायत पुलिस से की. दोनों बहनों पर आरोप है कि इन्होंने ना सिर्फ पूर्व डीएसपी के घर बाहर रखे गमलों को फेंका बल्कि उनके घर में चाकू लेकर भी घुस गईं. पुलिस ने पूर्व डीएसपी की शिकायत पर आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीएसपी ने जो शिकायत दी है उसमें बताया गया है कि भाव्या अपनी बहन चार्बी जैन के साथ मिलकर उनके अपार्टमेंट में जोर-जोर से कार का हॉर्न बजा रही थीं. जब दोनों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की गई तो दोनों आक्रमक हो गईं और पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा के घर के बाह रखे गमले फेंकने लगीं.

दोनों बहनों का उत्पात शुक्रवार देर रात तक ही नहीं चला उन्होंने शनिवार शाम को भी अशोक शर्मा के घर के बाहर हंगामा किया.शनिवार की शाम तो वे चाकू लेकर अशोक शर्मा के घर में ही घुस गईं. इसके बाद ही अशोक शर्मा ने पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. 

आरोपियों ने खुदको अपने फ्लैट में किया बंद 

अशोक शर्मा से मिली शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों बहनों ने पकड़े जाने के डर से खुदको अपने फ्लैट में ही बंद कर दिया. पुलिस ने कई घंटों तक उन्हें फ्लैट से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह कई घंटों तक बाहर नहीं निकलीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

देर रात सासाइटी में तेजी से चलाने लगी कार 

ये ड्रामा यहीं नहीं रुका पुलिस के कई घंटों के इंतजार के बाद देर रात दोनों बहने अपने फ्लैट से निकली. इसके बाद वह तुरंत अपनी कार में बैठ गईं और सोसइटी में तेज स्पीड से कार चलाने लगीं. इस दौरान उन्होंने सोसाइटी के अंदर पार्क कई गाड़ियों को टक्कर मारी और बाद में सोसाइटी के गेट पर लगे बैरियर को भी टक्कर मार दी. दोनों बहनों के इस हाई-वोल्टेज ड्रामा के बीच कई लोगों को चोटें भी आई हैं.

कई लोगों को पुलिस के सामने ही रौंदा

दोनों बहनों ने सोसाइटी में ना सिर्फ तेज रफ्तार में अपनी कार दौड़ाई बल्कि पुलिसकर्मियों के सामने ही सोसाइटी में खड़े कई लोगों को अपनी कार से रौंद भी दिया. इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. इस वीडीयो में दिख रहा है कि आरोपी लड़कियां किस तरह से सोसाइटी में लोगों को रौंदने के बाद कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए पुलिस की जिप्सी में भी टक्कर मार देती हैं और तेज रफ्तार कार चलाते हुए  में सोसाइटी से बाहर निकल जाती हैं. 

पहले भी मारपीट का लगा है आरोप 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों पहले भी कई बार ऐसे उत्पात मचा चुकी हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि कुछ समय पहले उन्होंने  सोसाइटी के गार्ड को अपने घर किसी काम से  बुलाया था औऱ बाद में उसे कमरे में ही बंद कर उसकी पिटाई भी की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com