Coronavirus: दिल्ली के एक क्वारेंटाइन (Quarantine) सेंटर से भागे 22 वर्षीय युवक को हरियाणा में पकड़ लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि युवक को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन पूछताछ में उसने दावा किया था कि उसने अपनी एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था, जिनकी मौत कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई थी. इसके बाद युवक को क्वारेंटाइन में रखा गया था.
पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक और उसके साथी को दूध के खाली डिब्बों में शराब की तस्करी करने के मामले में शादीपुर इलाके से गत 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी हरियाणा के सोनीपत का निवासी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के पृथक केंद्र से बुधवार शाम फरार हो गया और पैदल ही हरियाणा के सांपला पहुंच गया. बाद में, उसे वहां से पकड़कर वापस दिल्ली लाया गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं