विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

SAIL के चेयरमैन पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा, ठेकेदार एके सिंह गिरफ्तार

एके सिंह ने सेल के चैयरमेन को सबक सिखाने के लिए रोडरेज के बहाने हमला करवाया था, छह लाख की सुपारी दी थी

SAIL के चेयरमैन पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा, ठेकेदार एके सिंह गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सेल के चेयरमैन पर हमले के मामले में ठेकेदार एके सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली:

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी पर हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने एक बड़े कॉन्ट्रैक्टर और कोल माफिया एके सिंह को गिरफ्तार किया है. एके सिंह ने छह लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस के मुताबिक सेल (SAIL) और एके सिंह के बीच 100 करोड़ रुपये के कोयले की डील हुई थी. यह कोयला अमेरिका की सोनम ट्रेडिंग SCZ कंपनी से मंगाया जाना था. इसके लिए सेल ने 30 करोड़ रुपये दे भी दिए थे. कोयले के सेम्पल दो बार मंगवाए गए लेकिन तय मानकों पर कोयला खरा नहीं उतरा. इन वजहों से यह डील कैंसिल हो गई.

सूत्रों के मुताबिक जिस कंपनी से कोयला आना था वह कंपनी एके सिंह के बेटे की थी. इसी को लेकर एके सिंह और सेल के बीच विवाद चल रहा था. इसी वजह से एके सिंह ने सेल के चैयरमेन को सबक सिखाने का प्लालिंग की. इसी प्लानिंग के तहत 7 अगस्त 2019 को हुडको प्लेस के पास सेल के चैयरमेन अनिल कुमार चौधरी पर रोडरेज के बहाने हमला करवाया गया.

SAIL अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी पर बदमाशों ने किया लोहे की रॉड से हमला, AIIMS में भर्ती

इस मामले में कई हमलावर पहले गिरफ्तार हो चुके हैं और अब पुलिस  ने मुख्य साजिशकर्ता एके सिंह को गिरफ्तार किया है. इस मामले में छह लोग पहले अरेस्ट हो चुके हैं. एके सिंह ने छह लाख रुपये की सुपारी दी थी.

VIDEO : नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
SAIL के चेयरमैन पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा, ठेकेदार एके सिंह गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com