नई दिल्ली रेलवे स्टेशन.
- रसायन फेंकने वाला शख्स महिला का परिचित
- महिला निराश्रित, रेलवे स्टेशन पर ही भीख मांगती है
- रसायन फेंकने वाला आरोपी भी उसका साथी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
नई दिल्ली स्टेशन के पास एक 30 साल की महिला पर एक शख्स ने कोई रसायन फेंक दिया. महिला की आंख के पास मामूली तौर पर वह रासायनिक पदार्थ गिरा. महिला को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक व्यक्ति ने 30 वर्षीय महिला पर रसायन फेंककर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि रसायन फेंकने वाला शख्स महिला का परिचित था. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार महिला निराश्रित है. वह रेलवे स्टेशन पर ही भीख मांगती है. रसायन फेंकने वाला आरोपी भी उसका साथी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं