विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

सेना भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक मामले में सीबीआई जांच, 18 लोग गिरफ्तार

सेना भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक मामले में सीबीआई जांच, 18 लोग गिरफ्तार
इस मामले में सीबीआई ने एक पूर्व सैनिक और एक अर्धसैनिक कर्मी समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)
  • रक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद ही सीबीआई जांच का आदेश दिया- सूत्र
  • सेना ने एक उच्चस्तरीय कोर्ट ऑफ इन्क्वाइरी (सीओएल) का आदेश दिया है.
  • पूर्व सैनिक और एक अर्धसैनिक कर्मी समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों के कथित लीक मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है, जिसमें 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने संकेत दिया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निर्देशों के बाद ही सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है.

बीते सोमवार को सेना के भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों के कथित लीक मामले में सेना ने एक उच्चस्तरीय कोर्ट ऑफ इन्क्वाइरी (सीओएल) का आदेश दिया है.

पिछले शनिवार से महाराष्ट्र और गोवा में छापे के दौरान एक पूर्व सैनिक और एक अर्धसैनिक कर्मी समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रविवार को सेना ने कई केंद्रों पर परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. देशभर में 52 केंद्रों पर कई पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्रालय, सेना भर्ती परीक्षा, सेना भर्ती प्रश्‍न पत्र लीक, सीबीआई, Defence Ministry, Army Recruitment Exam, Army Recruitment Question Paper Leak, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com