विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2022

पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी के घर से मिला नोटों का भंडार, CBI ने मारा छापा

सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पौधा संरक्षण अधिकारी पद्मम सिंह के साथ एक्जिम लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक अथी बुल्ली रेड्डी उर्फ ​​मुरली को 6,000 रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है.

पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी के घर से मिला नोटों का भंडार, CBI ने मारा छापा
अधिकारी के घर से मिले करोड़ों रुपये
नई दिल्ली:

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी के घर से सीबीआई को 1.86 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. खास बात यह है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तटम में उन पर रिश्वत लेने का एक मामला भी दर्ज किया गया है. सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पौधा संरक्षण अधिकारी पद्मम सिंह के साथ एक्जिम लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक अथी बुल्ली रेड्डी उर्फ ​​मुरली को 6,000 रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है.

सीबीआई के अनुसार आरोपी अधिकारी कीटनाशक छिड़काव करने वाले और शिपिंग एजेंट से सामानों के निर्यात के लिए ‘फाइटोसैनिटरी' प्रमाणपत्र जारी करने और आयातित खेप को आगे जाने देने के आदेश के लिए रिश्वत ले रहे थे. यह भी आरोप है कि आरोपी अधिकारी सिंह ने विशाखापत्तनम स्थित एक निजी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक (रेड्डी) से एक लंबित आवेदन को मंजूरी देने और कृषि सामग्री के आयात या निर्यात की खेप जारी करने के लिए सीमा शुल्क को एक अनुकूल प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: