
बिहार के छपरा नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां दिन की शुरुआत एक हत्या के साथ हुई. यह घटना नगर थाना के अंतर्गत पश्चिमी रौजा वार्ड नंबर-44 की है. यहां निचली सड़क के पास दियारा इलाके से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा मोहल्ला निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के 18 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.
प्रिंस अपने भाई संग घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा
इस घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर डायल 112 और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रिंस के पिता ने बताया कि बीती शाम 5:00 बजे परिवार ने साथ में नाश्ता किया था. इसके बाद प्रिंस अपने भाई के साथ घर से बाहर निकला. रात 8:00 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
सुबह दौड़ के लिए गए लड़कों ने देखा प्रिंस का शव
आज सुबह मोहल्ले के कुछ लड़के दियारा में दौड़ने गए थे, तभी उन्होंने प्रिंस का शव देखा और परिवार को सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि बीती शाम उसे साथ ले जाकर चंवर में उसकी हत्या की गई और शव को फेंक दिया गया. परिजनों ने यह भी खुलासा किया कि वर्ष 2024 में प्रिंस का अपहरण मोहल्ले के कुछ युवकों ने किया था, जिसके संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बीते दिन वह कोर्ट से लौटने के बाद नाश्ता कर मोहल्ले में निकला था.
इस मामले में परिवार ने लगाया ये आरोप
परिवार का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ युवकों की साजिश के तहत उसका अपहरण कर हत्या की गई. इस मामले में मोहल्ले के ही कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि, समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं