
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में चोरी के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष आनंद कश्यप सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 08 के निवासी जय नारायण लाल के पुत्र विकास कुमार के घर में चोरी की घटना हुई थी, जो सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
इस चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी और इसके आधार पर पुलिस टीम बुधवार की देर रात आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी. जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, उपद्रवियों ने छत से पथराव करना शुरू कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष आनंद कश्यप का हाथ टूट गया, जबकि महिला पुलिसकर्मी नीतू कुमारी और एएसआई सत्येंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए विभूतिपुर के सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां एएसआई की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, और बाद में पीएमसीएच भेजा गया. घटना के बाद, रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टीम ने चार थानों से घेराबंदी की और दो उपद्रवियों, एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर थाना ले आई. यह घटना पुलिस पर बढ़ते हमलों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है.
(एनडीटीवी के लिए अविनाश कुमार)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं