बिहार के पश्चिम चंपारण में भी बेगूसराय जैसी घटना घटी है. जिले के योगा पट्टी थाने के डुमरी गाँव में एक युवक ने अंधाधुँध फ़ायरिंग की है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है. यह घटना आज (गुरुवार, 13 अक्टूबर) सुबह की है. खबर है कि ग्रामीणों ने एक शख्स को पकड़कर पुलिस को सौंपा है.
योगापट्टी थानाध्यक्ष के मुताबिक, गोली चलानेवाले आरोपी युवक का नाम रंजीत कुमार पटेल है. इस वारदात में कुल पांच लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. पुलिस के अनुसार तीनों घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है और सभी का इलाज बेतिया सदर अस्पताल में चल रहा है.
#Bihar : पश्चिम चंपारण में भी बेगूसराय जैसी घटना, युवक ने की अंधाधुंध फायरिंग; तीन लोग घायल pic.twitter.com/ogyQGNP8tE
— NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2022
बता दें कि पिछले महीने राज्य के बेगूसराय जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा एवं चकिया थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें बरौनी थाने के हाजीपुर के रहने वाले चन्दन कुमार (31) की मृत्यु हो गई थी जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
इस घटना के बाद हाजीपुर (Hajipur) में भी अपराधियों का इसी तरह का दुस्साहस देखा गया. बीच शहर में भरी बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने ब्लाइंड फायरिंग करके दहशत फैलाई. अपराधियों ने शहर में कई राउंड फायरिंग की. सूचना मिलते ही पुलिस भागकर मौके पर पहुंची लेकिन उसे मौके से सिर्फ कारतूसों के खोखे ही मिले. यह वारदात हाजीपुर शहर के बीचोंबीच मडई चौक पर हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं