बिहार के बेगूसराय जिले में बाइक सवार अपराधियों की ओर से गोलीबारी के मामले में सभी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बेगूसराय जिलान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा एवं चकिया थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें बरौनी थाने के हाजीपुर के रहने वाले चन्दन कुमार (31) की मृत्यु हो गई थी जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गये थे.
पटना में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि उक्त घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए 22 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया था. इस आधार पर अपराधियों की पहचान हुई. अभी पूछताछ की जा रही है. किसने गोली चलाई है, ये जांच का विषय है. अनुसंधान जारी है. अपराधियों ने बताया है कि इस कांड के पीछे का मकसद दहशत फैलना था.
'दहशत फैलाना था अपराधियों का मकसद...' : बेगूसराय गोलीकांड पर बोले एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार pic.twitter.com/iNY5SMdGzq
— NDTV India (@ndtvindia) September 16, 2022
वहीं, इस पूरे मामले पर बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल और 5 कारतूस को जब्त किया गया है. वहीं, घटना में शामिल बाइक और चार मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है.
बेगूसराय गोलीकांड : 4 अपराधी गिरफ्तार, SP योगेंद्र कुमार बोले- घटना में शामिल हथियार जब्त #Begusarai pic.twitter.com/K98xnVKxcX
— NDTV India (@ndtvindia) September 16, 2022
एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर 4 स्पेशल टीमों को गठन किया गया था. ये टीमें लगातार काम कर रही थीं. पुलिस टीम को पटना, खगड़िया, जमुई, लखीसराय की पुलिस ने भी सपोर्ट किया. इसके साथ ही एसटीएफ, सीआईडी सहित अन्य एजेंसियों ने भी काफी मदद की.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बाइकों पर चार अपराधी भागते हुए दिखाई दिए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवराज को चिह्नित किया गया. पूछताछ में अपराधी युवराज ने अपना अपराध स्वीकार किया है. युवराज ने ही बताया था कि बाइक के पीछे बैठा हुआ लड़का सुमित है. इसके बाद तुरंत टीम ने छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पिस्टल को बरामद कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने अन्य आरोपी चुनचुन और केशव नागा को भी गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं