प्रतीकात्मक इमेज
- अपनी ही भाभी से शादी कराने पर नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान
- बिहार के गया जिले की है यह घटना
- शादी कराने के दो घंटे के अंदर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गया:
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल विवाह के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. लेकिन फिर भी कानून का उल्लंघन कर बिहार में बाल विवाह हो रहे हैं. बिहार के गया जिले से ऐसी ही एक खबर आई है, जहां विधवा भाभी से एक नाबालिग की शादी कराने के दो घंटे के अंदर उसने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले से पंद्रह किलोमीटर दूर पराया पुलिस थाने के अंतर्गत विनोबा नगर गांव की है. यहां बीते सोमवार को 9वीं क्लास में पढ़ने वाले पंद्रह साल के महावीर दास की शादी उसकी विधवा भाभी से करायी गई. महावीर की शादी गांव के मंदिर में उसकी विधवा भाभी रूबी देवी जो दो बच्चों की मां भी है, उससे हो तो गई. लेकिन शादी के दो घंटे के अंदर महावीर ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मानसिक तनाव से तंग कोचिंग संचालिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये शादी गांव और स्थानीय समाज के दबाव में करायी गयी थी. महावीर ने इसका विरोध भी किया था और बाद में वह फांसी का फंदा बनाकर झूल गया. इस मामले पर महावीर के पिता का कहना है कि उसका विरोध इस बात को लेकर था कि जिस भाभी ने उसका पालन बच्चे की तरह किया है. उसके साथ शादी क्यों करायी जा रही हैं. हालांकि, उनका कहना था कि उन्होंने अपने बहु के घर वालों के दबाव में ये शादी कराई.
VIDEO: बेेटी से छेड़छाड़ करने से मना करने पर शख्स को जिंदा जलाया
फिलहाल, इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अधिकांश वो लोग हैं जो सोमवार को शादी समारोह में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मानसिक तनाव से तंग कोचिंग संचालिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये शादी गांव और स्थानीय समाज के दबाव में करायी गयी थी. महावीर ने इसका विरोध भी किया था और बाद में वह फांसी का फंदा बनाकर झूल गया. इस मामले पर महावीर के पिता का कहना है कि उसका विरोध इस बात को लेकर था कि जिस भाभी ने उसका पालन बच्चे की तरह किया है. उसके साथ शादी क्यों करायी जा रही हैं. हालांकि, उनका कहना था कि उन्होंने अपने बहु के घर वालों के दबाव में ये शादी कराई.
VIDEO: बेेटी से छेड़छाड़ करने से मना करने पर शख्स को जिंदा जलाया
फिलहाल, इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अधिकांश वो लोग हैं जो सोमवार को शादी समारोह में मौजूद थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं