विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2023

बिहार: पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान चली 50 राउंड गोली, 2 की मौत

वारदात के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बच्चा राय समेत 8 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पटना:

बिहार के पटना के जेठुली गांव में दो गुटों में जबरदस्त गोलीबारी हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. ये विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर गांव के ही दो दबंगों के बीच शुरू हुआ. इस दौरान एक गुट जेठुली पंचायत की मुखिया के पति बच्चा राय का था. वहीं दूसरा चनारिक राय का था. जिन दो लोगों की मौत हुई है, वे चनारिक राय के पड़ोसी हैं. जबकि इस गोलीबारी में चनारिक राय और उसके दो साथी घायल हो गए.

घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों गुटों के बीच एक ज़मीन को लेकर लंबे वक़्त से लड़ाई चल रही है. जिसपर अभी बच्चा राय का क़ब्ज़ा है. कल जब उस ज़मीन के पास चनारिक राय ने अपनी गाड़ी खड़ी की तो ये विवाद शुरू हो गया.

UP विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष के विधायकों ने लगाए ' Rajyapal Go Back' के नारे

बच्चा राय, उसके भाई उमेश राय और उनके समर्थकों ने जमकर गोलीबारी की. कम से कम  50 राउंड फायरिंग इस दौरान की गई. जिसमें दो की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने उमेश राय के घर में आग लगा दी. घंटों की मेहनत के बाद आग पर क़ाबू पाया गया.

वारदात के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बच्चा राय समेत 8 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की तफ़्तीश जारी है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com