विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2023

UP विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष के विधायकों ने लगाए ' Rajyapal Go Back' के नारे

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा. बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा

यूपी:

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा हो रहा है. बजट सत्र के पहले राज्यपाल आनंदी बेन के अभिभाषण पर विपक्ष विधानसभा में हंगामा कर रहा है. विपक्ष सदन में "राज्‍यपाल वापस जाओ" के नारे लगा रहा है. इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों के के विकास के लिए कुछ नहीं कर रही है. कानून व्‍यवस्‍था भी ध्‍वस्‍त हो गई है.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा. बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Uttar Pradesh Budget Session) 20 फरवरी से शुरू हुआ है और यह 10 मार्च तक चलेगा. स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) द्वारा तय किए गए बजट के कार्यक्रम के अनुसार, पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 

इस बजट में नई शिक्षा नीति को बेहर ढंग से लागू करने, अनुसंधान, नवाचार को प्रोत्साहित करने, मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षा और आने वाली पीढ़ीयों के लिए शिक्षा और रोजगार का कारगर इकोसिस्टम बनाना, खास फोकस हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com