विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

Air India की एयर होस्टेस ने पायलट पर उड़ान के दौरान छेड़छाड़ का लगाया आरोप

एयर इंडिया की एक एयरहोस्टेस ने अहमदाबाद-मुंबई उड़ान के एक पायलट पर आरोप लगाया है कि उसने बीते चार मई को उसके साथ छेड़छाड़ की.

Air India की एयर होस्टेस ने पायलट पर उड़ान के दौरान छेड़छाड़ का लगाया आरोप
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: एयर इंडिया की एक एयरहोस्टेस ने अहमदाबाद-मुंबई उड़ान के एक पायलट पर आरोप लगाया है कि उसने बीते चार मई को उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को शिकायतकर्ता और पायलट के बीच विमान में ही लड़ाई शुरू हो गई थी. महिला ने मुंबई में सहार पुलिस थाने से संपर्क कर मामला दर्ज कराया.

एयरहोस्टेस को विमान के कॉकपिट में बैठाने वाला स्पाइसजेट का पायलट बर्खास्त

एयर इंडिया के प्रवक्ता इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. अधिकारी ने कहा, 'महिला की शिकायत के आधार पर हमने पायलट के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.' 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com