विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2025

दादी, चाचा-चाची, मां, भाई और गर्लफ्रेंड... 2 घंटे में उसने 5 को मारा और फिर ऑटो से पहुंचा थाने, केरल की खौफनाक वारदात

आरोपी शाम को वेंजारामूडु पुलिस थाने पहुंचा और उसने अपना अपराध कबूला. साथ ही पुलिस को ये भी बताया कि उसने जहर खाया है. ये बात सुनते ही पुलिस उसे तुरंत अस्पातल ले गई.

दादी, चाचा-चाची, मां, भाई और गर्लफ्रेंड... 2 घंटे में उसने 5 को मारा और फिर ऑटो से पहुंचा थाने, केरल की खौफनाक वारदात
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों का पता लगा रही है.
तिरुवनंतपुरम:

कहानी थोड़ी फिल्मी जरूर है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खौफनाक भी. घटना केरल की है जहां 23 वर्षीय अफान नाम के शख्स ने दो घंटे के भीतर ही तीन अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर अपनी दादी, चाचा-चाची, अपने 13 साल के भाई और प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी अफान ने अपनी मां की भी हत्या करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहा. पूरा मामला तिरुवनंतपुरम के निकट वेंजारामूडु का है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने सोमवार दोपहर को इन हत्याओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि अफान की मां शेमी को गंभीर हालत में एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. शेमी को कैंसर से ग्रस्त हैं.

2 घंटों में की पांच हत्याएं

  • हत्या करने के लिए अफान सबसे पहले अपने घर पेरुमाला से करीब 14 किलोमीटर दूर कल्लरा-पंगोडे पहुंचा.
  • कल्लरा-पंगोडे में उसने दोपहर 3 बजे के करीब अपनी दादी सलमाबीबी की हत्या कर दी.
  • दादी की हत्या के बाद वो 16 किलोमीटर दूर चुल्लालम पहुंचा.
  • जहां उसने अपने पिता के भाई लतीफ और लतीफ की पत्नी शाहिदा की हत्या कर दी.
  • इसे बाद वो वापस पेरुमाला लौटा. जहां उसने अपनी मां, भाई और प्रेमिका फरशाना की हत्या कर दी.

आखिर क्यों की हत्या 

इन सबकी हत्या करने के बाद आरोपी अफान ऑटो लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंच गया. शाम को वेंजारामूडु पुलिस थाने पहुंचकर उसने अपना अपराध कबूल. साथ ही पुलिस को ये भी बताया कि उसने जहर खाया है. ये बात सुनते ही पुलिस उसे तुरंत अस्पातल ले गई और उसे भर्ती करवाया. वहीं उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस घटनास्थलों पर पहुंची. अफान की मां गंभीर हालत में कमरे में मिली. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. वहीं बाकी शवों को कब्जे में लिया गया है.

आखिर अफान का हत्या करने का क्या करण रहा है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस आर्थिक तंगी से लेकर लव के एंगल से मामले की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने भारी कर्ज होने के कारण ये कदम उठाया. लेकिन पुलिस को इस बात पर अभी तक यकीन नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस मामले की जांच करने के लिए आरोपी का फोन खंगाल रही है. साथ ही क्या आरोपी नशा करता था. इसका भी पता लगा रही है. 

ये भी पढ़ें-लालू यादव के खिलाफ 'लैंड फॉर जॉब' मामले में आज दिल्ली की विशेष अदालत में होगी सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com