मेट्रो स्टेशन पर लड़की को अकेली पाकर छेड़छाड़ करने वाले एक शख्स को पुलिस ने 200 मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद धर दबोचा है. 2 जून 2022 को दोपहर 1:50 पर जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने एड्रेस पूछने के बहाने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी. महिला गुड़गांव की रहने वाली थी. मेट्रो में हुई इस हरकत के बाद जांच के लिए 100 पुलिसकर्मी लगाए गए थे. दिल्ली के करीब 200 मेट्रो स्टेशनों के कई घंटों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और तब जाकर आरोपी का सुराग मिला और उसे धर दबोचा गया.
2 जून को गुरुग्राम की एक महिला के साथ ज़ोरबाग मेट्रो स्टेशन पर अश्लील हरकत करने वाले पकड़ा गया,दिल्ली मेट्रो पुलिस ने 200 मेट्रो स्टेशनों के 100 घण्टे की सीसीटीवी फुटेज की जांच की,100 पुलिसकर्मी जांच में शामिल थे तब पकड़ा गया कोटला मुबारकपुर का रहने वाला मानव अग्रवाल pic.twitter.com/UegF4lq7gf
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 6, 2022
2 जून की दोपहर को घटना अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया था. भारत आकर वो अपने वकीलों के जरिए अदालत से जमानत लेने के लिए साकेत कोर्ट के पास आया ही था कि पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ लिया. डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मनी त्रिपाठी ने कहा कि घटना की जांच में करीब 10 मेट्रो इंस्पेक्टर लगाए गए थे. सबसे जायदा दिक्कत आरोपी की पहचान को लेकर हुई. मामले में मेट्रो के 10 इंस्पेक्टरों ने 100 घंटे से ज्यादा की फुटेज खंगाली गई फिर भी कोई सुराग नहीं मिला. गिरफ्तार शख्स का नाम मानव अग्रवाल है जो दिल्ली के कोटला मुबारकपुर का रहने वाला है.
40 साल का ये शख्स शादीशुदा नहीं है, हालांकि किराये के कमरों से इसे काफी अच्छा पैसा आता है. विश्वविद्यालय से लेकर समय पुर बादली तक की फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि आरोपी सिकंदरपुर इलाके में एक सैलून से निकला है. नूर नाम के इस सैलून में आरोपी ने डिजिटल पेमेंट किया था. वहीं से आरोपी का सुराग मिला और वो पकड़ा गया.
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा मेट्रो स्टेशनों पर सघन सुरक्षा व्यवस्था की जाती है और हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. हालांकि फिर भी कुछ शरारतीतत्व द्वारा ऐसी घटनाएं अंजाम देने से बाज नहीं आते.
ये भी पढ़ें-
- "स्पाइटजेट सुरक्षित, विश्वसनीय हवाई सेवा स्थापित करने में विफल रहा...", उड्डयन नियमक ने जवाब तलब किया
- पंजाब के CM भगवंत मान करेंगे डॉ गुरप्रीत कौर से शादी, कल सिर्फ परिवार की मौजूदगी में होगा विवाह
- मां काली पर टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
Video : भारी बारिश से जलमग्न हुआ मुंबई का चेम्बूर इलाका, घरों में भरा पानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं