विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2017

उत्तर प्रदेश : झोपड़ी में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

उत्तर प्रदेश : झोपड़ी में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने झोपड़ी में सो रहे युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें - नई दिल्ली : पैसों के विवाद के चलते गोली मारकर युवक की हत्या

पुलिस के मुताबिक, शाहाबाद थाना क्षेत्र की रहने वेली बेबी ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि उसका 30 साल का भाई मनोज कंजर रात्रि में झोपड़ी में सोया था, जिसकी गांव के ही गुड्डू, आकाश व शाका, जूली एवं बबली ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें - दिल्ली : प्रेमी ने प्रेमिका और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

पुलिस ने शनिवार को बताया कि जांच में पता चला है कि बेबी और मनोज से बीते 27 दिसंबर को मृतक गुड्डू के परिवारवालों का झगड़ा हुआ था. हो सकता है कि उसी विवाद में मृतक की हत्या की गई. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

VIDEO : मुंबई अग्निकांड : बीएमसी के 5 अधिकारी सस्पेंड (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com