भारत की खुफिया जानकारी लीक करने के मामले में एक जासूस की गिरफ्तारी की गई है. सिख फ़ॉर जस्टिस और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में इसे गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली टीम ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम त्रिपेंद सिंह है और इसकी उम्र 40 साल है. चंडीगढ़ के सेक्टर 40 से त्रिपेंद सिंह की देर रात गिरफ्तारी हुई
बताया जा रहा है कि त्रिपेंद सिंह रेडिकल ग्रुप से भी जुड़ा था.
पिछले 4 साल से त्रिपेंद सिंह पंजाब की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के नक्शे और फोटो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) को मुहैया करा रहा था. हाल ही में पंजाब पुलिस के दफ्तर पर रॉकेट लांचर से हमला हुआ था.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गिरफ्तार
नोएडा में चार साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोचा, अस्पताल में अभी है भर्ती
छत्तीसगढ़ में 27 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या : पुलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं