एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ओडिशा में मां के प्रति एक कलयुगी बेटे का क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसने संपत्ति के लिए मां को ही मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, शनिवार को ओडिशा के मलकानगिरी में 30 साल के एक बेटे ने अपनी ही मां को कथित तौर पर जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि मलकानगिरी जिले में मोटू पुलिस थाने इलाके में एमपीवी -55 गांव में संपत्ति विवाद की वजह से बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है.
मीन बेंचने से इन्कार करने पर बेटे ने मां की लाठी से पीट-पीट कर की हत्या
मृतक महिला की पहचान 55 साल की गीता मंडल के रूप में हुई है, जिसकी मौत आग में बुरी तरह जलने से हुई है. हालांकि, पुलिस ने बेटे तपस मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
Malakangiri: A man Tapas Mandal was arrested yesterday for allegedly killing his mother by setting herself ablaze, over a property dispute. #Odisha pic.twitter.com/KojIySA1By
— ANI (@ANI) January 5, 2019
पुलिस के मुताबिक, तपस मंडल और उसकी मां में एक संपत्ति के मुद्दे पर विवाद था, जिसके बाद तपस मंडल ने अपनी मां की पिटाई की और उसे जिंदा जला दिया, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है.
उत्तर प्रदेश: बेटे ने किया रिश्ते को कलंकित, इस वजह से बुजुर्ग मां की हत्या कर हो गया फरार
दरअसल, संपत्ति विवाद में बेटे द्वारा मां की हत्या का मामला यह पहली बार सामने नहीं आया है. बल्कि पिछले साल भी यूपी में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में ललियां थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक कलयुगी बेटे ने जमीन बेचने से इनकार करने पर अपनी मां को लाठी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस के मुताबिक, बजरडीह गांव का ओम प्रकाश अपनी मां शांति देवी (57) पर जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन शान्ति देवी के इनकार करने पर नशे में घुत्त ओम प्रकाश उन्हें लाठी से पीटने लगा. पुलिस के अनुसार शोर सुनकर एकत्र हुए गांव के लोग शांति देवी को अस्पताल ले गए लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
VIDEO: मां-बहन की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं