कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर शुरू कर दिए हैं. विकास दुबे सहित अब तक 7 बदमाशों को मार गिराया गया है. अलग-अलग मुठभेड़ में दुबे के गिरोह के पांच सदस्य मारे गये हैं. तीन जुलाई की सुबह ही बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में प्रेम प्रकाश पांडेय और अतुल दुबे मारे गये. आठ जुलाई को हमीरपुर के मौदहा में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश और विकास के खास अमर दुबे को मार गिराया था. वहीं नौ जुलाई को कानपुर मुठभेड़ में कार्तिकेय उर्फ प्रभात जबकि इटावा मुठभेड़ में प्रवीण उर्फ बउवा दुबे मारा गया. 10 जुलाई यानी विकास दुबे को भौंती के पास मार गिराया गया है. विकास दुबे के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
वहीं आज कानपुर में एनकाउंटर हुआ तो बहराइच जिले में पन्ना यादव नाम के बदमाश को भी मार गिराया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि पन्ना यादव उर्फ सुमन यादव बहराइच के अहिरनपुरवा में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घर लिया और मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया. वहीं विकास दुबे और उसके गुर्गे प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर पर पुलिस के ऊपर सवाल भी उठ रहे हैं. जहां एक दिन पहले प्रभात को फरीदाबाद से पकड़कर पुलिस कानपुर ला रही थी और रास्ते में कार पंक्चर हो जाने का फायदा उठाकर भागने की कोशिश तो पुलिस ने उसे मार दिया. वहीं इसी तरह की थ्योरी में आज कानपुर से 30 किलोमीटर दूर भौंती के पास कार पलटने के बाद भागने की कोशिश में विकास दुबे को मार गिराया गया.
पुलिस का कहना है कि गाड़ी पलटने से विकास दुबे के साथ वाहन में सवार नवाबगंज के पुलिस निरीक्षक रमाकांत पचूरी और कॉन्स्टेबल पंकज सिंह, अनूप कुमार तथा प्रदीप घायल हो गये. मौके का फायदा उठाकर दुबे पचूरी की पिस्तौल छीनकर भाग गया, लेकिन मुठभेड़ में घायल हो गया और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
अग्रवाल ने बताया कि घायल हुए पुलिस कर्मियों में से एक की हालत गंभीर है और उसे हैलट अस्पताल भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि दो तीन जुलाई की दरमियानी रात कानपुर के चौबेपुर इलाके के बिकरू गांव में विकास दुबे को गिरफ्तार करने गए पुलिस दल पर दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसाई थीं, जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं