विज्ञापन
This Article is From May 05, 2018

531 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पीईसी के पूर्व सीएमडी और अफसरों पर केस दर्ज

सीबीआई ने सरकारी उपक्रम पीईसी लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में दो निजी कंपनियों सहित 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

531 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पीईसी के पूर्व सीएमडी और अफसरों पर केस दर्ज
सीबीआई ने पीईसी लिमिटेड में 531 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है.
  • वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करता है पीईसी
  • आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप
  • निजी कंपनी ने लौह अयस्क की आपूर्ति करने की शर्त पूरी नहीं की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सरकारी उपक्रम पीईसी लिमिटेड के साथ 531 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कंपनी के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एके मीरचंदानी, कंपनी के कुछ सेवारत और पूर्व अधिकारियों तथा दो निजी कंपनियों सहित 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सीबीआई अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. यह उपक्रम वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करता है. नामजद निजी कंपनियों में पिसीज एक्जिम (आई) प्राइवेट लिमिटेड और जेट लिंक इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल है. इन पर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : आरबीआई ने किया खुलासा, 5 सालों में बैंकों से धोखाधड़ी के 23000 मामले सामने आए

अधिकारियों ने कहा कि पीईसी ने 2010-12 के बीच एक विदेशी खरीदार को लौह अयस्क का निर्यात करने के लिए पिसीज एक्जिम लिमिडेट के साथ 15 समझौते किए थे, जिसके लिए पीईसी ने धन जारी किया था. निजी कंपनी ने लौह अयस्क की आपूर्ति करने की शर्त पूरी नहीं की. उसने पीईसी को पैसा भी नहीं लौटाया.

VIDEO : रोटोमैक के मालिक के परिसरों पर छापे

पीईसी ने कुल 531.72 करोड़ रुपये के बकाए (30 सितंबर तक के ब्याज के साथ) का दावा किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com