विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2017

दिल्ली में 17 साल के लड़के की गला रेतकर हत्या, कुर्सी से बंधा मिला शव

पुलिस ने दावा किया कि उसने दो आरोपियों की पहचान की है जो नाबालिग हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दिल्ली में 17 साल के लड़के की गला रेतकर हत्या, कुर्सी से बंधा मिला शव
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक किशोर का शव बरामद किया गया. शव एक कुर्सी से बंधा हुआ था और मृतक का गला रेता हुआ था. पीड़ित अपने परिवार के साथ रहता था और 11वीं कक्षा का छात्र था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना का पता शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को करीब साढ़े 12 बजे चला, जब पुलिस को कंझावला के लाडपुर के एक घर में शव मिलने की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि शव तार के सहारे एक कुर्सी पर बंधा था. मृतक ने घर से निकलते समय कहा था कि वह टहलने जा रहा है. वह जब नहीं लौटा तब उसके परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने घरवालों को शव मिलने की जानकारी दी.

पुलिस ने दावा किया कि उसने दो आरोपियों की पहचान की है जो नाबालिग हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से फरार होते समय आरोपियों ने इलाके के ही एक दूसरे लड़के से पैसे मांगे थे और कहा था कि उन्होंने किसी की जान ले ली है तथा उन्हें दिल्ली से बाहर जाने के लिए पैसे चाहिए. लड़के ने उनसे कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और अपने पिता को इसकी जानकारी दे दी जिन्होंने बाद में पुलिस को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने कहा कि अपराध का मकसद अभी पता नहीं चला है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com