विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

त्रिपुरा में 15 साल के लड़के ने अपने परिवार के चार सदस्यों का किया मर्डर

कमलपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रमेश यादव ने कहा, "रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि एक घर के बाहर एक गड्ढे से एक शव बरामद हुआ है. जब हमने मौके पर पहुंचकर खुदाई की तो हमारी टीम को कुल चार शव मिले. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं. सभी एक ही परिवार से हैं.

त्रिपुरा में 15 साल के लड़के ने अपने परिवार के चार सदस्यों का किया मर्डर
घटना त्रिपुरा के धलाई जिले के दुरई शिब बारी गांव की है. (सांकेतिक तस्वीर)
धलाई:

त्रिपुरा के धलाई जिले में एक 15 वर्षीय लड़के ने अपने परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी है. घटना त्रिपुरा के धलाई जिले के कमालपुर थाना क्षेत्र के दुरई शिब बारी गांव की है. मृतकों की पहचान बादल देबनाथ (70), सुमिता देबनाथ (32), सुपर्णा देबनाथ (10) और रेखा देब (42) के रूप में हुई है.

कमलपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रमेश यादव ने कहा, "रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि एक घर के बाहर एक गड्ढे से एक शव बरामद हुआ है. जब हमने मौके पर पहुंचकर खुदाई की तो हमारी टीम को कुल चार शव मिले. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं. सभी एक ही परिवार से हैं. आरोपी नाबालिग है और एक ही परिवार का है. आरोपी हमारी हिरासत में है, "

ये भी पढ़ें : IB के रिटायर्ड अधिकारी को बिना नंबर प्लेट वाली कार ने मारी थी टक्कर, हत्या का केस दर्ज, CCTV फुटेज से खुला राज

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: