9.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक रेयर डॉट गेंद विराट के बल्ले से आती हुई इस बार| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ| 10 के बाद 79/1 भारत|
9.5 ओवर (1 रन)
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.4 ओवर (4 रन)
चौका! कड़क पुल शॉट!! अपने लिए रूम बनाया था| छोटी पटकी गई गेंद जिसे लेकर स्क्वायर लेग की तरफ घूम गए| दो खिलाड़ियों के बीच से गैप में निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
9.3 ओवर (1 रन)
क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
9.2 ओवर (1 रन)
पैरों पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन बटर लिया|
9.1 ओवर (1 रन)
सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
8.6 ओवर (1 रन)
छोटी गेंद| थोड़ा तेज़ गति से डाली गई| विराट ने इसे लेग साइड पर खेला| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से एक रन ही मिला|
8.5 ओवर (1 रन)
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|
8.4 ओवर (0 रन)
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
8.3 ओवर (1 रन)
सिंगल इस गेंद पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.2 ओवर (0 रन)
लेग साइड पर खेलना चाहते थे विराट लेकिन गैप नहीं मिल सका|
8.1 ओवर (0 रन)
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
7.6 ओवर (0 रन)
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
7.5 ओवर (4 रन)
चौका! एक और बार स्लॉग स्वीप| इस बार वन बाउंस चौका मिलेगा| फील्डर सीमा रेखा के काफी आगे थे इस वजह से गेंद उनके पीछे गिरी और टप्पा खाने के बाद सीमा रेखा को पार कर गई|
7.4 ओवर (6 रन)
छक्का! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| हवा में ज़रूर थी गेंद लेकिन लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई छह रनों के लिए|
7.3 ओवर (2 रन)
पैड्स की गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
7.2 ओवर (1 रन)
एक प्यारा सा पुश विराट द्वारा जिसकी वजह से सिंगल मिल गया| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और रन भाग लिया|
7.1 ओवर (1 रन)
फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला और डीप से एक ही रन हासिल किया|
6.6 ओवर (1 रन)
छोटी गेंद!! वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ इस गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया| 7 के बाद 54/1 भारत|
6.5 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
6.4 ओवर (1 रन)
बैकफुट पंच मिड विकेट की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
6.3 ओवर (2 रन)
इस बार पैड्स की गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से दो रन लिया|
6.2 ओवर (4 रन)
चौका! कलाइयों का इस्तेमाल विराट द्वारा| मिड विकेट फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन शॉट में इतनी ताक़त थी कि हाथों से लगने के बाद भी सीमा रेखा को तेज़ी से पार कर गई गेंद|
6.1 ओवर (0 रन)
जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 46/1 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चला रहे हैं...
5.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.5 ओवर (1 रन)
सिंगल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
5.4 ओवर (3 रन)
तीन रन! शानदार कवर ड्राइव, विराट कोहली स्पेशल देखने को मिला यहाँ पर| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने तीन रन चुरा लिए| फील्डर ने सीमा रेखा से पहले चेज़ करते हुए उसे रोक दिया था|
5.3 ओवर (1 रन)
बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप के खाली स्थान से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर जहाँ से सिंगल का मौका ही बन पाया| उछाल और स्विंग से इस बार चकमा खा गये थे बल्लेबाज़ लेकिन भाग्य का साथ मिला|
5.2 ओवर (4 रन)
चौका! कट, चार रन और के एल राहुल| लय मिलने में थोड़ा समय लगा लेकिन देर आये दुरुस्त आये| फील्डर के ऊपर से गेंद को खेला और चौका बटोर लिया|
9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक रेयर डॉट गेंद विराट के बल्ले से आती हुई इस बार| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ| 10 के बाद 79/1 भारत|
9.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.4 ओवर (4 रन) चौका! कड़क पुल शॉट!! अपने लिए रूम बनाया था| छोटी पटकी गई गेंद जिसे लेकर स्क्वायर लेग की तरफ घूम गए| दो खिलाड़ियों के बीच से गैप में निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
9.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
9.2 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन बटर लिया|
9.1 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
8.6 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| थोड़ा तेज़ गति से डाली गई| विराट ने इसे लेग साइड पर खेला| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से एक रन ही मिला|
8.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|
8.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
8.3 ओवर (1 रन) सिंगल इस गेंद पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.2 ओवर (0 रन) लेग साइड पर खेलना चाहते थे विराट लेकिन गैप नहीं मिल सका|
8.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
7.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
7.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बार स्लॉग स्वीप| इस बार वन बाउंस चौका मिलेगा| फील्डर सीमा रेखा के काफी आगे थे इस वजह से गेंद उनके पीछे गिरी और टप्पा खाने के बाद सीमा रेखा को पार कर गई|
7.4 ओवर (6 रन) छक्का! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| हवा में ज़रूर थी गेंद लेकिन लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई छह रनों के लिए|
7.3 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
7.2 ओवर (1 रन) एक प्यारा सा पुश विराट द्वारा जिसकी वजह से सिंगल मिल गया| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और रन भाग लिया|
7.1 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला और डीप से एक ही रन हासिल किया|
6.6 ओवर (1 रन) छोटी गेंद!! वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ इस गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया| 7 के बाद 54/1 भारत|
6.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
6.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच मिड विकेट की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
6.3 ओवर (2 रन) इस बार पैड्स की गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से दो रन लिया|
6.2 ओवर (4 रन) चौका! कलाइयों का इस्तेमाल विराट द्वारा| मिड विकेट फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन शॉट में इतनी ताक़त थी कि हाथों से लगने के बाद भी सीमा रेखा को तेज़ी से पार कर गई गेंद|
6.1 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 46/1 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चला रहे हैं...
5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.5 ओवर (1 रन) सिंगल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
5.4 ओवर (3 रन) तीन रन! शानदार कवर ड्राइव, विराट कोहली स्पेशल देखने को मिला यहाँ पर| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने तीन रन चुरा लिए| फील्डर ने सीमा रेखा से पहले चेज़ करते हुए उसे रोक दिया था|
5.3 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप के खाली स्थान से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर जहाँ से सिंगल का मौका ही बन पाया| उछाल और स्विंग से इस बार चकमा खा गये थे बल्लेबाज़ लेकिन भाग्य का साथ मिला|
5.2 ओवर (4 रन) चौका! कट, चार रन और के एल राहुल| लय मिलने में थोड़ा समय लगा लेकिन देर आये दुरुस्त आये| फील्डर के ऊपर से गेंद को खेला और चौका बटोर लिया|
5.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! राहुल ने बैकफुट से इस गेंद को खेला लेकिन ग्लव्स पर जाकर लगी गेंद| कोई रन नहीं होगा|
मैच रिपोर्ट