
4.5 ओवर (4 रन) चौका!
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
4.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को गिल ने खेला लेकिन गैप नहीं निकल पाए|
4.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
4.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
3.5 ओवर (4 रन) आउट साइड एज और चौका!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शुभमन गिल पॉइंट की तरफ हलके हाथों से खेलने गए| इसी बीच गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन की तरफ चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर की तरफ टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिला|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!! जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों द्वारा एक और मिसफील्ड देखने को मिली है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| ऐसे में वहां खड़े फील्डर से हुई मिसफील्ड हुई और उनके शरीर को लगते हुए गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
3.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
3.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
2.6 ओवर (6 रन) टॉप एज!! छक्का मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की बॉल को लेग साइड की ओर खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए और इसी दौरान बल्ले का टॉप एज लाकर बॉल फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद छह रन दिया|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद और नतीजा चार रनों के रूप में मिला यहाँ पर|
2.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ पुश किया| रन नहीं मिला|
2.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस दफा बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
2.2 ओवर (1 रन) इस बार शुभमन गिल ने बैक फुट से थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए एक रन लिया|
2.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद और मिले पूरे चार रन|
1.5 ओवर (6 रन) छक्का!! शुभमन गिल के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए| दूसरे एंड से जयसवाल ने भी इस शॉट की सराहना की है|
1.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| इसी बीच गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए| ऐसे में बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद लेग साइड की तरफ हवा में गई| फील्डर आगे की तरफ भागकर कैच पकड़ने आए लेकिन गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| कोई रन नहीं हुआ और नहीं नुकसान हुआ|
1.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ कप्तान शुभमन गिल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|
1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर रिचर्ड नगरवा आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! लेग साइड पर बल्लेबाज़ ने पुश किया| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
0.5 ओवर (6 रन) छक्का!! फ्री हिट गेंद का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
0.5 ओवर (5 रन) नो बॉल और चौका मिल गया!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया| आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
0.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ यशस्वी जयसवाल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| हालाँकि वहां पर खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन वो मिसफील्ड कर बैठे और बॉल सीमा रेखा की तरफ गई चार रनों के लिए|
0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! विकेट लाइन पर डाली गई ऑफ़ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिला|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ शॉट लगाया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ जिम्बाब्वे की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल के कन्धों पर होगा| वहीँ जिम्बाब्वे के लिए पहला ओवर लेकर ब्रायन बेनेट तैयार...
पिच रिपोर्ट - टीनो मावोयो पिच के बारे में बात करने आये हैं। उनका कहना है कि बल्लेबाजी के लिए ये एक अच्छी सतह है। यह भी कहा कि इसपर सूखी हुई घांस नज़र आ रही है| कुछ दरारें हैं जिससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, विकेट धीमी हो जाएगी और बल्लेबाजी थोड़ी कठिन हो जाएगी। मेरा मानना है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए 160-170 एक अच्छा स्कोर होगा।
(playing 11 ) जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) - तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ले मधेवीरे, ब्रायन बेनेट, डिओन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजराबानी, टेंडाई चटारा|
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), ऋतूराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद|
सिकंदर रजा ने बात करते हुए कहा कि हम भी गेंदबाजी ही करते| टीम में दो बदलाव हुआ है| नमी नहीं हैं इस विकेट पर और ये बाद में धीमी हो सकती है| हम अपनी गेंदबाजी में अपने प्लान के अनुसार काम करते हुए इस मुकाबले को जीतने को देखेंगे|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे गिल ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हम एक बेहतर स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में कुछ बदलाव किया है|
टॉस – भारत ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
हालाँकि इन दो बल्लेबाजों के अलावा अब इनोसेंट काया, डियोन मायर्स, कप्तान सिकंदर रजा, जोनाथन कैम्पबेल और क्लाइव मदांडे को अपने बल्ले से रन्स बरसाने होंगे| वहीँ गेंदबाजी में एक बार फिर से टेंडाई चटारा और ब्लेसिंग मुजराबानी को पहले मैच वाला प्रदर्शन दोहराना होगा ताकि टीम को ऊपर लाया जा सके| वहीँ दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए इस तीसरे मुकाबले से स्क्वाड में कुछ और बड़े नाम जुड़ गए हैं जिनमें यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे और विकेट कीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन की एंट्री हुई है| ऐसे में अब देखना ये है कि क्या ये तीन खिलाड़ी अब इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पायेंगे या कप्तान गिल उसी टीम के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे| साथ ही साथ अभिषेक शर्मा पर एक बार फिर से सबकी नज़रें जमी होंगी| तो अब देखना ये है कि क्या ज़िम्बाब्वे की टीम भारत की इस युआ ब्रिगेड से पार पाती है या नहीं|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में हमारे साथ!! जो अब से कुछ ही देर में हरारे के उसी मैदान पर खेला जाएगा जहाँ पहले दो मैच खेले जा चुके हैं| श्रृंखला के पहले मुकाबले में निराशाजनक हार के बाद मेन इन ब्लू ने तगड़ी वापसी की है| जी हाँ दोस्तों, काफी सारी आलोचनाओं से गुजरने के बाद गिल एंड कम्पनी ने अपने शानदार प्रदर्शन से ये बता दिया कि कि हम किसी से कम नहीं| दूसरी तरफ 100 रनों की करारी हार झेलने के बाद सिकंदर रजा एंड आर्मी अब इस मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ कदम रखेगी| टीम की गेंदबाजी तो अभी तक अच्छी रही है लेकिन बल्लेबाज़ी और फील्डिंग ये दो डिपार्टमेंट हैं जहाँ मेजबानों को काफी मेहनत करने की जरूरत है और ये बात उनके कप्तान बखूबी जानते हैं| वेस्ले मधेवीरे और ब्रायन बेनेट को छोड़ दें तो अभी तक किसी भी बल्लेबाज़ ने ज़िम्मेदारी उठाकर क्रीज़ पर अपने कदम नहीं जमाये हैं और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने फीके पड़े हैं|
...मैच डे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|