
34.5 ओवर (1 रन) 1 रन|
34.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!
34.3 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
34.2 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आया दो रन, ऑन साइड पर गई गेंद पैड्स से लगने के बाद जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
34.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
33.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
33.5 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
33.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
33.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ब्रैड इवांस के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
33.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! अपनी ही गेंद पर कुलदीप ने कैच का मौका गंवा दिया| एक आसान सा चांस निकल गया| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ हवा में खेल दिया था| कुलदीप ने अपने दाहिने ओर हाथ बढ़ाकर कैच को लपकना चाहा लेकिन बल्ले उनकी हथेली में आकर निकल गई| खुद से काफी निराश दिखे बोलर| इस तरह के कैच पकड़े जाने चाहिए|
33.1 ओवर (0 रन) ओह!! टर्न से चकमा खाए बल्लेबाज़| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड करने गए लेकिन शरीर पर जा लगी बॉल|
32.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
32.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक किया गया|
32.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ ब्रैड इवांस ने अपना खाता खोला!!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ब्रैड इवांस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
32.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! इस बार शार्दूल ठाकुर ने डंडा उड़ा दिया| एक बार फिर से रूम बनाकर जोंग्वे ठीक उसी प्रकार का शॉट खेलना चाहते थे जैसा पिछली गेंद पर खेला था| उस बार कामयाब हो गए थे लेकिन इस बार गेंदबाज़ उनसे ज्यादा चतुर निकले| गेंद की गति में बदलाव किया और मिडिल स्टम्प्स को निशाना बनाया| बल्लेबाज़ का बल्ला चला, पूरी तरह से बीट हुए और बॉल जाकर विकटों से टकराई| ऐसा लगा कि शार्दूल ने अपनी रफ़्तार से बल्लेबाज़ को बीट कर दिया| 129/7 ज़िम्बाब्वे|
32.2 ओवर (4 रन) चौका! रूम बनाकर इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| गेंदबाज़ भी काफी मुस्कुराते हुए नज़र आये यहाँ पर|
32.1 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
31.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लो फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने बॉल को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन विकटों से नहीं टकराई बॉल वरना नजदीकी मामला हो सकता था|
31.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर डाली गई गेंद| क्रीज़ में रहकर बॉल को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हो सका|
31.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
31.3 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| कोई रन नहीं होगा|
31.2 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ से पड़कर अंदर आई बॉल| डिफेंड करने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
31.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया गया|
31.1 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड थी गेंद| कीपर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर उसे रोका वरना ये एक और चौका मिल जाएगा|
30.6 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद कीपर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
30.5 ओवर (2 रन) इस बार विकेट लाइन पर डाली गई छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|
30.5 ओवर (2 रन) वाइड और बाई का एक रन साथ में भी मिला| संजू से छूटने के बाद अच्छा हुआ कि गेंद हेलमेट पर नहीं लगी वरना पांच रन मिल जाते| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई थी बाउंसर जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
30.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
30.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल किया|
30.2 ओवर (0 रन) इस बार छोटी गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
30.1 ओवर (1 रन) आउटस्विंगर गेंद!! उछाल के साथ बल्लेबाज़ की ओर आई| डिफेंड किया लेकिन बाहरी किनारा लेकर गली की दिशा से निकल गई| गैप था जिसकी वजह से एक रन मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
34.6 ओवर (1 रन) 1 रन|