विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

जिम्बाब्वे की बांग्लादेश पर बड़ी जीत

हरारे: कप्तान ब्रेंडन टेलर की दोनों पारियों में शतक जड़ने की शानदार उपलब्धि की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 335 रन से करारी शिकस्त देकर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

पहली पारी में 171 रन बनाने वाले टेलर दूसरी पारी में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 227 रन पर समाप्त घोषित करके बांग्लादेश के सामने 483 रन का लक्ष्य रखा।

बांग्लादेश ने पहली पारी की तरह नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और उसकी टीम 147 रन पर ढेर हो गई। टेलर जिम्बाब्वे के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की।

इससे पहले, उसने 2004 में हरारे में बांग्लादेश को ही 183 रन से हराया था। बांग्लादेश को दूसरी पारी में सबसे बड़ा नुकसान काइल जार्विस ने पहुंचाया। उन्होंने चोटी के तीन बल्लेबाजों शहरयार नफीस, महमुदुल्लाह और साकिब अल हसन को आउट किया। ग्रीम क्रेमर ने निचले क्रम को समेटने में देर नहीं लगाई तथा 5.2 ओवर में केवल चार रन देकर चार विकेट लिए। शिंगी मास्कादजा और एल्टन चिगुंबुरा को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेश ने आखिरी पांच विकेट 15 रन के अंदर गंवाए। उसकी तरफ से पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। इससे पहले टेलर एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले जिम्बाब्वे के पहले कप्तान और कुल तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले फ्लावर बंधु ग्रांट और एंडी यह कारनामा कर चुके थे। जिम्बाब्वे ने सुबह सात विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा टेलर ने अपना दूसरा शतक पूरा होते ही पारी समाप्त करने की घोषणा कर दी। कीगन मेट 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे, Zimbabwe, Bangladesh, बांग्लादेश, बड़ी जीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com