![ZIM vs IRE 1st ODI: सुपर सेंचुरी से जिंबाब्वे के 21 साल के ब्रायन बेनेट ने रचा इतिहास, कोहली और गेल को दी मात ZIM vs IRE 1st ODI: सुपर सेंचुरी से जिंबाब्वे के 21 साल के ब्रायन बेनेट ने रचा इतिहास, कोहली और गेल को दी मात](https://c.ndtvimg.com/2025-02/fi4ov42_brain_625x300_14_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Brian Bennett's super century: आयरलैंड की टीम कोई ऐसी नहीं है, जिसे खारिज कर दिया जाए, लेकिन हरारे में शुक्रवार को उसके खिलाफ जिंबाब्वे के सिर्फ 21 साल के ब्रायन बेनेट (Brian Bennett creates history) ने सुपर सेंचुरी जड़ते हुए पहले वनडे में अपनी टीम को 49 रन से जीत दिला दी. करियर में अभी तक तक सिर्फ छह ही वनडे मैच खेलने वाले ब्रायन बेनेट ने आयरिश टीम के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 163 गेंदों पर 20 चौकों और 3 छक्कों से 169 रन की पारी खेली. इसी के साथ ही बेनेट वनडे में 150 बनाने वाले जिंबाब्वे के सबसे दूसरे युवा बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सिर्फ 21 साल और 96 दिन की उम्र में शतक जड़ा, तो वहीं जब बात सबसे कम उम्र में 150 रनों के आंकड़े की आती है, तो बेनेट ने इस मामले में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और क्रिस बॉस को भी पीछे छोड़ दिया. ब्रेन बेट अब सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
सबसे कम उम्र में 150 का आंकड़ा छूने वाले 5 टॉप बल्लेबाज
खिलाड़ी देश स्कोर उम्र बनाम
पी. स्ट्रिलिंग आयरलैंड 177 20 साल और 4 दिन कनाडा
टी. इकबाल बांग्लादेश 154 20 साल, 149 दिन जिंबाब्वे
ई. जादरान अफगानिस्तान 162 20 साल, 353 दिन श्रीलंका
बी. बेनेट जिंबाब्वे 169 21 साल, 96 दिन आयरलैंड
आर. गुरबाज अफगानिस्तान 151 21 साल, 269 दिन आयरलैंड
विराट कोहली और क्रिस गेल पीछे छूटे
गेल अब शीर्ष पांच बल्लेबाजों से बाहर हो गए हैं, तो कोहली, और गिल भी खासे पीछे हो गए हैं. सबसे कम उम्र में 150 का स्कोर करने के मामले में अब क्रिस गेल (152 रन, 21 साल, 328 दिन) छठे नंबर पर हैं, तो विराट कोहली (183 रन, 23 साल, 134 दिन) दसवें नंबर पर हैं. वहीं, प्रचंड फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (208 रन, 23 साल, 132 दिन) इस स्पेशल कारनामे के मामले में आठवें नंबर पर हैं.
जिंबाब्वे के दूसरे बल्लेबाज बने
पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद बेनेट ने वनडे का पहला शतक बनाया. और यह वनडे में जिंबाब्बे के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. सबसे तेज शतक का कारनामा सेन इरविन ने 21 साल, 49 दिन की उम्र में साल 2004 में एडलेड में भारत के खिलाफ किया था. अब ब्रायन बेनेट दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 169 गेंदों पर 163 रन की पारी खेली.उन्होंने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 20 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान क्रेग इरविन के साथ 136 रनों की बहुत ही अहम साझेदारी निभाई. इससे जिंबाब्वे की टीम 50 ओवरों में 5 विकेट पर 299 का आंकड़ा छूने में सफल रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं