विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जहीर की वापसी, गंभीर को मौका नहीं

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जहीर की वापसी, गंभीर को मौका नहीं
फाइल फोटो
वडोदरा:

भारतीय क्रिकेट टीम के अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तेज गेंदबाज जहीर खान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को जगह नहीं दी गई। अंबाती रायुडू रिजर्व बल्लेबाज के रूप में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं।

नजरें गंभीर और जहीर पर टिकी थीं, जिन्हें अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज और पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किए जाने की संभावना जताई गई थी। हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की जीत में 153 रन बनाने वाले गंभीर ने मौजूदा रणजी सत्र की छह पारियों में 74 से अधिक की औसत से 372 रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में दो अर्धशतक भी लगाए थे।

 भारत को जोहानिसबर्ग, डरबन और सेंचुरियन में क्रमश: 5, 8 और 11 दिसंबर को तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद टीम बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका आमंत्रण एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। पहला टेस्ट न्यू वांडर्स में 18 दिसंबर से खेला जाएगा जबकि बाक्सिंग डे टेस्ट किंग्समीड के डरबन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

टेस्ट टीम : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद समी, जहीर खान, अंबाती रायडू, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा और रवींद्र जडेजा।

एक-दिवसीय टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, अंबाती रायडू, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया का चयन, Team India, India Vs South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com