विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2022

उस दिन युजवेंद्र चहल को लगा उन्हें 6 गेंदों में 6 छक्के पड़ने वाले हैं, VIDEO में बताया किस्सा जब सामने थे युवराज सिंह

युजवेंद्र  चहल ने खुद वीडियो में बात करते हुए एक पुराने मैच को याद किया और बताया कि  जब वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते थे तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मुकाबले में उनके सामने युवराज सिंह थे.

उस दिन युजवेंद्र चहल को लगा उन्हें 6  गेंदों में 6 छक्के पड़ने वाले हैं, VIDEO में बताया किस्सा जब सामने थे युवराज सिंह
अभी तक इस आईपीएल सीजन में उन्होंने 7 मैचों मैचों में 18 विकेट हासिल कर लिए हैं
नई दिल्ली:

आईपीएल में मंगलवाल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने सामने हैं. इससे पहले आऱआर के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने अपनी आईपीएल (IPL) की खास यादों के बारे में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे युवराज सिंह के साथ एक किस्से को याद कर रहे हैं. 

यह पढ़ें- Shikhar Dhawan ने मारा ऐसा शॉट, इंटरनेट पर मचा दी सनसनी, कप्तान जडेजा के भी उड़ गए होश- Video

क्रिकेट में हर कोई गेंदबाज बस ये चाहता है कि कभी भी उसके किसी ओवर में छह गेंदों में छह छक्के ना लग जाए. इस रिकॉर्ड को कोई भी गेंदबाज कभी अपने साथ नहीं लेकर चलना चाहता. इस समय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने सभी बल्लेबाजों की नाक में दम किया हुआ है लेकिन एक मैच में उनको भी लगा था कि आज उनको छह गेंदों में छह छक्के लगने वाले हैं

यह भी पढ़ेंं- IPL 2022: पीटरसन ने की जोस बटलर की तारीफ में कही बड़ी बात, बोले कि...

युजवेंद्र  चहल ने खुद वीडियो में बात करते हुए एक पुराने मैच को याद किया और बताया कि  जब वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते थे तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मुकाबले में उनके सामने युवराज सिंह थे. युवराज सिंह ने उनकी पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए.  युजवेंद्र ने कहा कि उस दिन मुझे लगा कि आज शायद उनको छह गेंदों में छह छक्के पड़ने वाले हैं लेकिन उसके बाद उन्होंने हिम्मत दिखाई और जहां गेंद करना चाहते थे वहीं पर गेंद की और युवराज सिंह को अगली गेंद पर आउट करने में कामयाब रहे. 

चहल का कहना है कि ये किस्सा उनको हमेशा याद रहता है और उनको हमेशा बूस्ट करने का काम करता रहता है. इस बार आईपीएल में युवजेंद्र  चहल पर्पल कैप होल्डर हैं. उन्होंने अभी  तक उन्होंने 7 मैचों मैचों में 18 विकेट हासिल कर लिए  हैं उनका इकॉनमी रेट भी 7.28 का  रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com