SRH vs RCB: आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. चहल आरसीबी की ओर से आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. चहल के अलावा कोहली और एबी डिलियिर्स ऐसे आरसीबी प्लेयर हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. बता दें कि आईपएल 2021 के छठे मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले खेलते उतरी आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आते के साथ जबरदस्त शॉट खेलना शुरू कर दिया. कोहली ने पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर स्टाइलिश शॉट खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया.
Bold Diaries: Yuzvendra Chahal's 100th IPL match for RCB
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 14, 2021
Virat Kohli, AB de Villiers, Glenn Maxwell, Harshal Patel, Siraj and the coaches wish @yuzi_chahal23 for his 100th match for RCB in the IPL.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream pic.twitter.com/1RAYFKCJr3
आरसीबी की पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर किंग कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और गेंदबाज के सिर के ऊपर से स्टाइलिश चौका जमाकर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली हैदराबाद के खिलाफ केवल 33 रन ही बना सके. अपने पारी में उन्होंने 4 छक्के जमाए.
100 matches in IPL for 1 franchise#RCB - Kohli, ABD, Chahal*#CSK - Dhoni, Raina, Jadeja#KKRHaiTaiyaar - Narine, Gambhir, Y.Pathan#MI - Pollard, Rohit, Harbhajan, Malinga, Rayudu#RR - Rahane#SRHvRCB #IPL2021
— SportsAmaze (@Sports_amaze) April 14, 2021
आरसीबी को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार जीत मिली थी तो वहीं हैदराबाद को केकेआर ने पिछले मैच में हराया है. आरसीबी की टीम में पडिक्कल की वापसी हुई है.
हालांकि पडिक्कल इस मैच में कोई खास नहीं कर पाए और केवल 11 रन बनाकर भुवी की गेंद का शिकार बने. शाहबाज अहमद हैदराबाद के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और वो सिर्फ केवल 14 रन ही बना सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं