
Yuzvendra Chahal Return For 2025 County Season: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड का दौरा करेंगे. जहां वह नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप में हिस्सा लेंगे. इस खबर की पुष्टि स्वयं नॉर्थम्पटनशायर ने की है. इंग्लिश क्लब की तरफ से बीते गुरुवार (13 मार्च 2025) को एक पोस्ट साझा करते हुए बताया गया, 'भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आगामी जून से लेकर सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा रहेंगे.'
दोबारा टीम के साथ जुड़कर खुश हैं चहल
नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ दोबारा जुड़कर युजवेंद्र चहल भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी भावना साझा करते हुए कहा, 'पिछले सीजन में मैंने यहां अपने पूरे समय का आनंद लिया था. इसलिए वापस आकर यहां बहुत खुश हूं. वहां के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनाकर काफी प्रसन्न हूं.'
The wizard will be back at Wantage Road 🪄
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) March 13, 2025
Indian leg spinner @yuzi_chahal will return to Northamptonshire from June until the end of the season. 🔥
Read more 👉 https://t.co/HFVORR3w46 pic.twitter.com/DBp62wiusw
चहल ने पिछले साथ किया था धमाकेदार प्रदर्शन
नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से शिकरत करते हुए पिछले साल चहल का प्रदर्शन काफी आला दर्जे का था. उन्होंने टीम को चौथे पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे.
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 99 रन खर्च कर नौ विकेट रहा था. फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि एक बार फिर वह अपनी उम्दा गेंदबाजी से उनके लिए काफी अहम साबित होंगे.
चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 और टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 सफलता हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें- 'उन्हें शामिल...', अहमद शहजाद ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का था हकदार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं