
Yuzvendra Chahal Trolls Muhammad Rizwan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अभी क्रिकेट प्रेमियों के सिर से उतरा भी नहीं है कि देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल का खुमार लोगों के ऊपर चढ़ना शुरू हो गया. खिलाड़ी भी आगामी सीजन के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. जिनके प्रैक्टिस सेशन का वीडियो आए दिन सामने आ रहा है. आईपीएल 2025 में टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की तरफ से शिरकत करेंगे. जहां वह आगामी सीजन को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. चहल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश जगजाहिर है. बात करते दौरान उनसे अक्सर गलतियां हो जाती है. उन्हीं गलतियों में एक गलती को चहल ने मजाक-मजाक में उजागर किया है. उन्होंने रिजवान की मशहूर लाइन 'हां, यह दो है' को याद किया और हंसने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Ricky ponting ,got an opening slot to spare? 😉
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 11, 2025
I'm all set! 😎#PunjabKings pic.twitter.com/JhcVDdhAWQ
युजवेंद्र चहल के पास सुनहरा मौका
युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल के दौरान उनकी कोशिश रहेगी कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम में दोबारा दस्तक दें. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 और टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 सफलता हासिल हुई है.
युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर
बात करें स्टार लेग स्पिनर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में कई टीमों की तरफ शिरकत करते हुए अबतक 160 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 159 पारियों में 22.45 की औसत से 205 सफलता हासिल हुई है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन खर्च कर पांच विकेट है.
यह भी पढ़ें- वसीम अकरम और वकार यूनुस नहीं तो कौन है पाकिस्तान का 'श्रेष्ठ गेंदबाज'? टॉम मूडी के बयान से मचा तहलका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं