युवराज सिंह और हेजल कीच (फाइल फोटो)
क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच 30 नवंबर को फतेहगढ़ साहिब में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित युवी ने हेजल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, इसमें उन्होंने लिखा है, 'खुशियों भरा समय आने वाला है'
टीम इंडिया के प्रमुख सदस्य रहे युवराज और मॉडल से अभिनेत्री बनी हेजल कीच की शादी के लिए यहां फतेहगढ़ साहिब के दुफेरा गांव में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं जहां ये जोड़ी डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह से आशीर्वाद लेगी. हेजल अपनी शादी के दिन दूसरी बार फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित डेरा जाएंगी. इससे पहले युवराज और वह सगाई के बाद डेरा गए थे.
सूत्रों के अनुसार डेरा में कुछ मरम्मत का कार्य चल रहा है.डेरा में विवाह सिख रीति रिवाजों के अनुसार होगा और इस जोड़ी के आनंद कारज समारोह में केवल करीबी मित्र और परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे. युवराज की मां शबनम सिंह बाबा राम सिंह की भक्त हैं जो उनके धार्मिक गुरू हैं. (भाषा से भी इनपुट)
टीम इंडिया के प्रमुख सदस्य रहे युवराज और मॉडल से अभिनेत्री बनी हेजल कीच की शादी के लिए यहां फतेहगढ़ साहिब के दुफेरा गांव में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं जहां ये जोड़ी डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह से आशीर्वाद लेगी. हेजल अपनी शादी के दिन दूसरी बार फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित डेरा जाएंगी. इससे पहले युवराज और वह सगाई के बाद डेरा गए थे.
सूत्रों के अनुसार डेरा में कुछ मरम्मत का कार्य चल रहा है.डेरा में विवाह सिख रीति रिवाजों के अनुसार होगा और इस जोड़ी के आनंद कारज समारोह में केवल करीबी मित्र और परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे. युवराज की मां शबनम सिंह बाबा राम सिंह की भक्त हैं जो उनके धार्मिक गुरू हैं. (भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं