विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

हेजल कीच से शादी के पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, 'खुशियों भरा समय आने वाला है'

हेजल कीच से शादी के पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, 'खुशियों भरा समय आने वाला है'
युवराज सिंह और हेजल कीच (फाइल फोटो)
क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच 30 नवंबर को फतेहगढ़ साहिब में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. अपनी शादी को लेकर बेहद उत्‍साहित युवी ने हेजल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है, इसमें उन्‍होंने लिखा है, 'खुशियों भरा समय आने वाला है'
 
 
 

To happy times ahead ! @hazelkeechofficial

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on


टीम इंडिया के प्रमुख सदस्‍य रहे युवराज और मॉडल से अभिनेत्री बनी हेजल कीच की शादी के लिए यहां फतेहगढ़ साहिब के दुफेरा गांव में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं जहां ये जोड़ी डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह से आशीर्वाद लेगी. हेजल अपनी शादी के दिन दूसरी बार फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित डेरा जाएंगी. इससे पहले युवराज और वह सगाई के बाद डेरा गए थे.

सूत्रों के अनुसार डेरा में कुछ मरम्मत का कार्य चल रहा है.डेरा में विवाह सिख रीति रिवाजों के अनुसार होगा और इस जोड़ी के आनंद कारज समारोह में केवल करीबी मित्र और परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे. युवराज की मां शबनम सिंह बाबा राम सिंह की भक्त हैं जो उनके धार्मिक गुरू हैं. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, हेजल कीच, शादी, सोशल मीडिया, Yuvraj Singh, Hazel Keech, Wedding, Happy Times, Social Media, खुशियों भरा समय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com