इस बार भी आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं युवराज सिंह

इस बार भी आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आईपीएल में पिछले सत्रों में सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गए युवराज सिंह और 11 अन्य खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में 6 फरवरी को होने वाली इस साल की नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य सर्वाधिक 2 करोड़ रखा है।

‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 714 खिलाड़ियों की सूची में सबसे अधिक आधार मूल्य रखा है। इन 714 खिलाड़ियों में अंतिम पूल का चयन आज किया जाएगा।

इन तीनों के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है, उनमें शेन वाटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन और 40 वर्षीय आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हस्सी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, भारत के मोहित शर्मा, इंग्लैंड के जोस बटलर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है, जब 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग विंडो बंद हुई तो छह फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 61 खिलाड़ियों को रिलीज किया।