विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

युवराज सिंह और हेजल कीच के हनीमून की तस्वीरें सामने आईं, आप भी देखिए

युवराज सिंह और हेजल कीच के हनीमून की तस्वीरें सामने आईं, आप भी देखिए
युवराज सिंह और हेजल कीच ने हनीमून की लोकेशन शेयर नहीं की है.... (फोटो: Facebook)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने हाल ही में मॉडल और अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी की है. उनकी खुशी उस समय दोगुनी हो गई जब शादी के कुछ दिनों बाद ही उनकी पत्नी हेजल कीच को उनका पहला जन्मदिन मनाने का मौका मिल गया. फिर क्या था दोनों ने इस मौके को भुनाते हुए हनीमून भी प्लान कर लिया और निकल गए आउटिंग पर. हालांकि दोनों ने हनीमून के स्थान का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Honeymoon Pics सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं... नीचे युवराज सिंह की शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का डांस Video भी देखिए...

(पढ़ें : गौतम गंभीर ने माना, एमएस धोनी के साथ मतभेद थे लेकिन प्रतिद्वंद्विता नहीं....)

युवराज सिंह ने 12 दिसंबर को 36वां जन्मदिन मनाया और अब वह 35 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर हेजल कीच ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'समुद्र के ऊपर हैमक पर लेटी हुई हूं... #Honeymoon'

hazel keech
 
जहां युवराज सिंह ने हनीमून की तस्वीर शेयर करते हुए, इसे महज बर्थडे सेलिब्रेशन बताया, वहीं हेजल ने तो तस्वीर के साथ हनीमून का टैग भी लगाया और खुशी जाहिर की. गौरतलब है कि युवराज सिंह और हेजल ने 30 नवंबर को पंजाबी रीतिरिवाज से शादी की थी, जिसमें उनके परिवारजनों के अलावा मोहाली टेस्ट खेलने के बाद टीम इंडिया के सदस्य भी कप्तान विराट कोहली के साथ पहुंचे. हालांकि टीम ने केवल संगीत सेरेमनी में भाग लिया.

yuvraj singh hazel keech

युवराज ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जन्मदिन अपने पार्टनर के साथ मना रहा हूं. #HazelKeech प्यार और खुशियां देने के लिए शुक्रिया.'

युवराज सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है. उसमें दोनों समुद्र के पानी में बोट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं...



30 नवंबर को पंजाबी प्रथा से विवाह बंधन में बंधने के बाद युवराज सिंह ने हेजल के साथ हिंदू रीतिरिवाज से भी शादी की थी. जहां पहली बार उन्होंने चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में हेजल का हाथ थामा, वहीं दूसरी बार गोवा में फेरे लिए.



इस अवसर भी टीम इंडिया के कई सदस्य मौजूद रहे, वहीं 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन के दौरान टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान एमएस धोनी भी पहुंचे, जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी को युवराज ने नहीं बुलाया है, क्योंकि धोनी ने भी अपनी शादी में युवी को निमंत्रण नहीं दिया था.

 
गोवा में हुई शादी की रस्म में आकर्षण का केंद्र टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा रहे. दोनों ने इस शादी में जमकर मस्ती की और साथ ठुमके भी लगाए. देखें विराट-अनुष्का का डांस Video
 

35 साल के युवराज सिंह टी20 और वनडे क्रिकेट के बेस्ट तूफानी बल्‍लेबाजों में से एक माने जाते हैं. फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन युवी की क्षमता को आप इसी से समझ सकते हैं कि उनके नाम टी20 वर्ल्‍डकप, 2007  में एक ओवर में छह छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड है. वर्ष 2011 में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्‍डकप दिलाने में युवराज ने गेंद और बल्‍ले दोनों से जोरदार प्रदर्शन किया था और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, हेजल कीच, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह का हनीमून, युवराज-हेजल का हनीमून, Yuvraj Singh, Hazel Keech, Yuvraj Singh Honeymoon, Yuvraj Singh Hazel Keech, Yuvraj-Hazel Honeymoon, Virat Kohli, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com