
युवराज सिंह और हेजल कीच ने हनीमून की लोकेशन शेयर नहीं की है.... (फोटो: Facebook)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युवराज सिंह ने मॉडल हेजल कीच से दो बार शादी की है
पहली बार पंजाबी और दूसरी बार हिंदू रीति से हुआ विवाह
शादी में कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी पहुंचे
(पढ़ें : गौतम गंभीर ने माना, एमएस धोनी के साथ मतभेद थे लेकिन प्रतिद्वंद्विता नहीं....)
युवराज सिंह ने 12 दिसंबर को 36वां जन्मदिन मनाया और अब वह 35 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर हेजल कीच ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'समुद्र के ऊपर हैमक पर लेटी हुई हूं... #Honeymoon'


युवराज ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जन्मदिन अपने पार्टनर के साथ मना रहा हूं. #HazelKeech प्यार और खुशियां देने के लिए शुक्रिया.'
युवराज सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है. उसमें दोनों समुद्र के पानी में बोट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं...
30 नवंबर को पंजाबी प्रथा से विवाह बंधन में बंधने के बाद युवराज सिंह ने हेजल के साथ हिंदू रीतिरिवाज से भी शादी की थी. जहां पहली बार उन्होंने चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में हेजल का हाथ थामा, वहीं दूसरी बार गोवा में फेरे लिए.
इस अवसर भी टीम इंडिया के कई सदस्य मौजूद रहे, वहीं 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन के दौरान टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान एमएस धोनी भी पहुंचे, जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी को युवराज ने नहीं बुलाया है, क्योंकि धोनी ने भी अपनी शादी में युवी को निमंत्रण नहीं दिया था.
35 साल के युवराज सिंह टी20 और वनडे क्रिकेट के बेस्ट तूफानी बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन युवी की क्षमता को आप इसी से समझ सकते हैं कि उनके नाम टी20 वर्ल्डकप, 2007 में एक ओवर में छह छक्के जमाने का रिकॉर्ड है. वर्ष 2011 में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप दिलाने में युवराज ने गेंद और बल्ले दोनों से जोरदार प्रदर्शन किया था और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह, हेजल कीच, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह का हनीमून, युवराज-हेजल का हनीमून, Yuvraj Singh, Hazel Keech, Yuvraj Singh Honeymoon, Yuvraj Singh Hazel Keech, Yuvraj-Hazel Honeymoon, Virat Kohli, Anushka Sharma