भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 40 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर एक नन्हे बच्चे का आगमन हुआ है. जी हां आप सही सुन रहे हैं. भारतीय धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी पिता बन गए हैं. युवराज की 34 वर्षीय पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने एक बच्चे को जन्म दिया है. भारतीय स्टार ने इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ बीते मंगलवार को शेयर किया. युवराज के इस खबर के साझा करने के बाद से उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी है, जो कुछ इस प्रकार हैं-
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास लेने वाले 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर एवं युवराज के खास दोस्त हरभजन सिंह ने दोनों कपल्स को खास अंदाज में बधाई दी है. भारतीय स्पिनर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुबारका मुंडे दे प्यो ते मा नूं...ब्रह्ह्ह्ह... बहुत खुश हूं आप दोनों के लिए.'
Mubarakaaaa munde de peo te maa nuuuuuuu.. buraaaahhhh .. Very happy for you both ????❤️ https://t.co/OQZWttshk1
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 25, 2022
हरभजन सिंह के अलावा भी कई अन्य क्रिकेटरों ने ट्वीट करते हुए युवराज को बधाई दी है, जो इस प्रकार है-
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif):
Warmest wishes to the lucky parents. Bahut bahut mubarak bhai https://t.co/iKNlFWcKJK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 25, 2022
इरफान पठान (Irfan Pathan):
Many congratulations brother. I'm sure you will be an amazing father. Lots of love to the little one. Regards to bhabhi.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 25, 2022
परविंदर अवाना (Parvinder Awana):
Many many congratulations @YUVSTRONG12 paaji.
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) January 25, 2022
राहुल शर्मा (Rahul Sharma):
Congratulations paaji and bhabhi ji ????????????
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) January 25, 2022
बता युवराज ने देश के लिए 40 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 33.9 की एवरेज से 1900, वनडे में 304 मैच खेलते हुए 278 पारियों में 36.5 की एवरेज से 8701 और T20I क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 51 पारियों में 28.0 की एवरेज से 1177 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी ही नहीं दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी से भी देश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. युवराज ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 40 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 60.8 की एवरेज से नौ, वनडे में 304 मैच खेलते हुए 161 पारियों में 38.7 की एवरेज से 111 और T20I क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 17.8 की एवरेज से 28 विकेट चटकाए हैं.
किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं