विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

जहीर खान के ट्वीट पर बोले युवराज, 'बड़े ट्वीट कर रहा है आजकल... की गल?'

हालांकि, युवराज सिंह को भी उम्मीद नहीं थी कि जहीर खान उन्हें ट्वीट के जरिये जवाब देंगे.

जहीर खान के ट्वीट पर बोले युवराज, 'बड़े ट्वीट कर रहा है आजकल... की गल?'
जहीर खान और युवराज सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच हुए रोमांचकारी मैच को देखने और श्रृंखला के सेमीफाइनल में इनमें से कौन सी टीम जगह बनाएगी, यह जानने के लिए ज्यादातर लोग अपने टीवी स्क्रीन से चिपके हुए थे. क्रिकेटर जहीर खान भी खेल देख थे, जिन्‍होंने मैच के बारे में ट्वीट किया. उनके ट्वीट और अधिक दिलचस्प तब बन गए, जब क्रिकेटर युवराज सिंह ने इसे देखा और इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. युवराज ने लिखा, ''ओह तू बड़े ट्वीट कर रहा है आजकल.. की गल?'' हालांकि, युवी को भी उम्मीद नहीं थी कि जहीर उन्हें जवाब देंगे.

युवराज को चिढ़ाते हुए ज़हीर ने ट्वीट किया, मैं आपके जैसे ट्वीट कर रहा हूं युवराज सिंह, लेकिन आप मेरे जैसी फील्डिंग क्यों कर रहे हो???
   
दरअसल, जहीर ने कल के मैच पर अपने विचारों को लेकर ट्वीट किया था, जब युवराज ने उन्हें री-ट्वीट किया.
   
ट्विटर पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कीं...
         

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: