भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान के हाथ से बल्ला ठीक ढंग से भले न चल रहा हो, मगर उनके हाथ में कितनी ताकत है, यह बड़ौदा के दर्शक को पता चल गया।
रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान यूसुफ़ पठान को एक दर्शक की बातें इतनी चुभ गईं कि उन्होंने उसे ड्रेसिंग रूम में बुलाया और फिर
जोरदार दो थप्पड़ जड़ दिए। बड़ौदा क्रिकेट संघ के अधिकारियों के अनुसार, जब यूसुफ़ पठान बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक दर्शक उनका नाम ले-लेकर गाली-गलौज करने लगा।
इस दर्शक ने अपनी बातों से अंबाती रायडू को भी निशाना बनाया। युसुफ़ पठान सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था।
खबरों के मुताबिक, यूसुफ ने इस दर्शक को ड्रेसिंग रूम में बुलाया और दो थप्पड़ जड़ दिए। मामले को बिगड़ता देख अधिकारी हरकत में आए और दर्शक को ड्रेसिंग रूम से बाहर ले गए। जब यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान को यह बात पता चली तो वह मैदान में पहुंचे और मामले को सुलझाने में लग गए।
उस वक्त मामला भले ही सुलझा हो, लेकिन मैच रेफरी ने इस पूरी घटना पर अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दी है और अब देखना है कि इस हरकत के लिए बोर्ड यूसुफ पर कितना सख्त रवैया अपनाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं