श्रीनगर:
ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि वह अगले छह महीनों में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे।
यहां एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह के दौरान पठान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘खुदा ने चाहा तो अगले छह महीनों में मेरी वापसी हो जाएगी।’’ इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अपनी फार्म और फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
हाल के जिम्बाब्वे दौरे में परवेज रसूल के भारतीय टीम में चयन को लेकर पूछे गए सवाल पर पठान ने कहा कि कश्मीर घाटी का यह क्रिकेटर प्रतिभाशाली है, लेकिन अंतिम एकादश में रखने का फैसला टीम प्रबंधन का होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसका फैसला टीम प्रबंधन को करना होता है। यह (अंतिम एकादश का फैसला करना) कप्तान और टीम प्रबंधन का काम होता है। मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। निश्चित तौर पर वह प्रतिभाशाली है। ऐसा नहीं होता तो फिर वह इस स्तर तक कैसे पहुंचता।’’
पठान ने ‘डाउनटाउन चैंपियन्स लीग (डीसीएल) टी-20 2013’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह घाटी के युवाओं के लिए अपना कौशल दिखाने का अच्छा मंच है।
यहां एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह के दौरान पठान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘खुदा ने चाहा तो अगले छह महीनों में मेरी वापसी हो जाएगी।’’ इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अपनी फार्म और फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
हाल के जिम्बाब्वे दौरे में परवेज रसूल के भारतीय टीम में चयन को लेकर पूछे गए सवाल पर पठान ने कहा कि कश्मीर घाटी का यह क्रिकेटर प्रतिभाशाली है, लेकिन अंतिम एकादश में रखने का फैसला टीम प्रबंधन का होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसका फैसला टीम प्रबंधन को करना होता है। यह (अंतिम एकादश का फैसला करना) कप्तान और टीम प्रबंधन का काम होता है। मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। निश्चित तौर पर वह प्रतिभाशाली है। ऐसा नहीं होता तो फिर वह इस स्तर तक कैसे पहुंचता।’’
पठान ने ‘डाउनटाउन चैंपियन्स लीग (डीसीएल) टी-20 2013’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह घाटी के युवाओं के लिए अपना कौशल दिखाने का अच्छा मंच है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं